सलमान खान ने कियारा आडवानी की मौसी से लड़ाया था इश्क, पहला प्यार थीं ये खूबसूरत हसीना

Salman khan first girlfriend: सलमान खान भले ही 59 साल के उम्र में भी कुंवारे हैं, लेकिन वह कई खूबसूरत हसीनाओं को डेट कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान का प्यार प्यार कौन थीं? नहीं तो आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Salman khan first girlfriend: सलमान खान भले ही 59 साल के उम्र में भी कुंवारे हैं, लेकिन वह कई खूबसूरत हसीनाओं को डेट कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान का प्यार प्यार कौन थीं? नहीं तो आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-27T140421.043

सलमान खान का पहला प्यार थीं ये खूबसूरत हसीना

Salman khan first girlfriend: सलमान खान बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं. उनकी फिल्में उनका स्टाइल और उनका अंदाज लोगों के बीच छाया रहता है. हालांकि सलमान खान फिल्मों के अलावा अपने लव-अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. सलमान खान बाॅलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओं संग इश्क फरमा चुके हैं. उनका नाम संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या राय, सोमी अली और कटरीना कैफ जैसी कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान का पहला प्यार कौन थीं? नहीं जानते हैं तो आइए आपको भाईजान के पहले प्यार के बारे में बताते हैं. 

कौन थीं सलमान खान का पहला प्यार?

Advertisment

अगर आपको लगता है कि सलमान खान का पहला प्यार ऐश्वर्या राय या संगीता बिजलानी में से कोई थीं तो आप बिल्कुल गलत हैं. सलमाान खान का पहला प्यार इन दोनों हसीनाओं में से कोई भी नहीं थी. सलमान खान का दिल पहली बार जिस हसीना पर आया था वो अशोक कुमार की नातिन और कियारा आडवाणी की मौसी लगती है. वह कियारा की मां की सौतेली बहन हैं, जिनका नाम शाहीन जाफरी है.

MixCollage-27-Dec-2024-02-06-PM-8927

सलमान को काॅलेज में मिली शाहीन

शाहीन जाफरी और सलमान खान की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. सलमान ने शाहीन से अपने प्यार का इजहार किया था. शाहीन और सलमान खान कि उम्र उस दौरान 16-17 थी जब दोनों मिले थे. शाहीन जाफरी दिवंगत अभिनेता अशोक कुमार की बेटी भारती की बेटी है जो कियारा आडवाणी की मां की सौतेली बहन हैं. इस नाते से वह कियारा की मौसी हुईं.

इस वजह से टूटा दोनों का रिश्ता

 शाहीन अपनी जवानी में हद से ज्यादा खूबसूरत थीं, हर कोई उनके हुस्न का दीवाना था. सलमान खान उसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते थे. हालांकि फिर सलमान खान और शाहीन के बीच संगीता बीजलानी आ गईं, जिसकी वजह से दोनों का इश्क मुकम्मल न हो सका. 

ये भी पढ़ें- कई फिल्मों में सलमान खान बने दुल्हा, लेकिन रियल लाइफ में अब तक रह गए कुंवारे

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan Aishwarya Rai latest entertainment news bollywood news hindi Sangeeta Bijlani salman khan affairs salman khan first girlfriend shaheen jaffery who is salman khan first girlfriend
Advertisment