Sikandar Advance Booking Collection: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' बस अब कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में सलमान खान ने एक पोस्टर शेयर किया था, जिससे पता चला था कि 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई कर ली है.
कितनी हुई सिकंदर की एडवांस बुकिंग
सबसे पहले हम आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग अभी भारत में शुरू नहीं हुई है, लेकिन USA में एडवांस बुकिंग जोरों से चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' की अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हो रही है. वहीं अमेरिका में एडवांस बुकिंग 16,047 डॉलर की हुई है, जो इंडियन करेंसी के अनुसार 13 लाख 91 हजार 405 रुपए है. वहीं इसके अलावा फिल्म को विदेश में टोटल 504 शोज मिले हैं. वहीं अभी ये सिर्फ पहले दिन की कमाई है तो आने वाले दिनों में आंकड़े बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
सलमान खान के साथ फिल्म में हैं ये स्टार्स
आपको बताते चले कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में उनके अलावा, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है. इसके अलावा, फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है.तो अब आप भी फिल्म को कुछ समय बाद सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: पैदा होते ही ये मशहूर एक्ट्रेस अस्पताल में हो गई थीं एक्सचेंज, अब हैं बाॅलीवुड की बड़ी स्टार