/newsnation/media/media_files/2025/07/04/salman-khan-film-galwan-first-look-released-actor-was-seen-with-spirit-of-dying-in-his-eyes-2025-07-04-19-21-33.jpg)
Battle of Galwan Announcement
Salman Khan Battle of Galwan Announcement: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की अनाउंसमेंट कर दी है. जी हां, एक्टर ने कुछ ही देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वो काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.
फर्स्ट लुक में दिखा सलमान खान खूंखार अवतार
आपको बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी. ऐसे में अब इस फिल्म की शानदार तरीके से घोषणा हो गई है. सलमान खान ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें एक्टर का का खूंखार लुक दिखाया गया है. वहीं उनकी आँखों में देशभक्ति का जूनून भी साफ दिखाई दे रहा है. सलमान खान के इस पोस्टर ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. जी हां, जिस अंदाज में भाईजान नजर आ रहे हैं, वो देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं.
सच्ची घटना पर आधारित भाईजान की फिल्म
वहीं आपको बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म सच्ची कहानी पर बनी है. फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' के मोशन पोस्टर के साथ बताया गया है, 'यह जंग समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी. भारत ने बिना एक भी गोली चलाए ये सबसे खतरनाक जंग लड़ी थी'. वहीं बात करें फिल्म के डायरेक्टर की तो इसे अपूर्वा लाखिया( Apoorva Lakhia) ने डायरेक्ट किया है.
वहीं फिल्म को ऐसा कहा जा रहा है कि लद्दाख में वास्तविक स्थानों पर बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे, इसके बाद मुंबई के एक स्टूडियो में एक्सटेंशन शॉट्स होंगे. ऐसे में फैंस पोस्टर देखने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.