/newsnation/media/media_files/2025/12/30/battle-of-galwan-2025-12-30-15-49-21.jpg)
Battle Of Galwan Story
Battle Of Galwan Story: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' हाल ही में सुर्खियों में आई है, खासकर फिल्म के टीजर के बाद जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया. ये फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और ये भारतीय सैनिकों की वीरता को उजागर करती है. तो चलिए हम आपको इस फिल्म के पीछे की पूरी कहानी बताते हैं.
क्या है 'बैटल ऑफ गलवान' की असली कहानी?
बैटल ऑफ गलवान फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है, जो 15 जून को नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुआ था. इस हिंसक झड़प में दोनों देशों के सैनिकों को नुकसान उठाना पड़ा था. इस संघर्ष में खास बात यह थी कि दोनों देशों के बीच समझौते के अनुसार सीमा पर फायरआर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए भारतीय और चीनी सैनिकों ने लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल किया था.
संघर्ष की शुरुआत
अल जज़ीरा के मुताबिक, यह संघर्ष चीन के दो तंबुओं और निगरानी टावरों को लेकर हुआ था, जिन्हें भारतीय अधिकारियों ने "एलएसी के भारतीय हिस्से में बनाए गए थे" बताया था. रॉयटर्स के अनुसार, दोनों पक्षों के लगभग 900 सैनिकों ने एक-दूसरे को पत्थरों और लकड़ी की लाठियों से पीटा था. इस संघर्ष में भारतीय सेना के कर्नल बी. संतोष बाबू ने अद्वितीय साहस दिखाया और मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित हुए थे.
फिल्म में सलमान खान की भूमिका
सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान में कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है. यह भूमिका उन भारतीय सैनिकों की वीरता और संघर्ष को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. कर्नल संतोष बाबू ने 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था और उनकी बहादुरी को फिल्म में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया द्वारा किया गया है और इसका निर्माण सलमान खान फिल्म्स के तहत सलमान खान ने किया है. बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सपोर्टिंग कास्ट में अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, विपिन भारद्वाज, जेन शॉ, हीरा सोहल, निर्भय चौधरी, सिद्धार्थ मूली, और अभिश्री सेन जैसे कलाकार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: चीन को चुभा सलमान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान का टीजर', फिर कह दी ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us