Battle Of Galwan का पहला गाना Maatrubhumi रिलीज, सलमान खान के अंदाज ने जीता दिल

Maatrubhumi Song Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना मातृभूमि रिलीज कर दिया है.

Maatrubhumi Song Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना मातृभूमि रिलीज कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
salman khan Battle of Galwan

Maatrubhumi Song Out

Maatrubhumi Song Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं टीजर के बाद अब 'बैटल ऑफ गलवान' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज कर दिया है. ये गाना फिल्म के म्यूजिकल सफर की पहली झलक पेश करता है, जिसमें देशभक्ति और भावनाओं का गहरा मेल देखने को मिलता है. सादा लेकिन असरदार अंदाज में बना ये गाना फिल्म की कहानी का मूड सेट करता है और रिलीज से पहले दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा देता है.

Advertisment

सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की केमिस्ट्री

गाने में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही हैं. गाने में उन्हें दो छोटे बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में दिखाया गया है, जहां घर के सुकून भरे पल और गलवान घाटी में ड्यूटी और संघर्ष के कठिन नजारे साथ-साथ चलते हैं. ‘मातृभूमि’ की पंक्तियों के साथ ये नजारा प्यार, कर्तव्य, बलिदान और देशसेवा के भाव को गहराई से उभारते हैं.

‘मातृभूमि’ बैटल ऑफ गलवान की इमोशनल और देशभक्ति से भरी आत्मा को दर्शाता है. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है, जो एक बार फिर अपनी पहचान वाली दिल को छू लेने वाली धुन के साथ सामने आए हैं.

हिमेश रेशमिया ने कही ये बात 

हिमेश रेशमिया ने बताया कि बैटल ऑफ गलवान के लिए ‘मातृभूमि’ बनाना उनके लिए बेहद इमोशनल अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि गाने की फील सेना की बीट्स और उनकी एनर्जी से प्रेरित है. अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के साथ काम करना खास रहा, वहीं सलमान खान के साथ दोबारा जुड़ना और सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से गाने का रिलीज होना इस सफर को और भी यादगार बनाता है.

ये भी पढ़ें: रिमी सेन ने बताया बॉलीवुड छोड़ने का असली कारण, बोलीं- 'महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में लंबा करियर नहीं'

Salman Khan Battle of Galwan
Advertisment