रिमी सेन ने बताया बॉलीवुड छोड़ने का असली कारण, बोलीं- 'महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में लंबा करियर नहीं'

Rimi Sen Break Silence on Bollywood: बॉलीवुड में कई फिल्मों से लोगों का दिल जितने वाली रिमी सेन अब इंडस्ट्री छोड़कर दुबई में हैं. वहीं अब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की है.

Rimi Sen Break Silence on Bollywood: बॉलीवुड में कई फिल्मों से लोगों का दिल जितने वाली रिमी सेन अब इंडस्ट्री छोड़कर दुबई में हैं. वहीं अब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rimi Sen

Rimi Sen

Rimi Sen Break Silence on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने अपने करियर में 'हेरा फेरी', 'हंगामा' और 'धूम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लंबे समय से फिल्मों से दूर रिमी आखिरी बार साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'शागिर्द' में नजर आई थीं. वहीं अब वो बॉलीवुड को अलविदा कहकर दुबई में रह रही हैं, जहां वह रियल एस्टेट बिजनेस संभाल रही हैं.

Advertisment

इसी बीच हाल ही में रिमी सेन ने बिल्डकैप्स रियल एस्टेट LLC के एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड छोड़ने को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्टिंग से बिजनेस की ओर जाने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी. पॉडकास्ट में कई फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पाए, जिसे लेकर भी चर्चा हुई.

“फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का करियर छोटा होता है”

इंटरव्यू में बात करते हुए रिमी सेन ने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए. यह आज भी पुरुष प्रधान क्षेत्र है. सलमान खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स 25-30 सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, जो हीरोइनें कभी उनके साथ काम करती थीं, आज वो सपोर्टिंग रोल या मां के किरदार निभा रही हैं.” उन्होंने आगे बताया कि इसी वजह से उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह कुछ समय तक ही एक्टिंग करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने सोचा था कि कुछ साल फिल्में और इवेंट करूंगी, जितना हो सके उतना पैसा कमाऊंगी और फिर प्रोडक्शन या बिजनेस में शिफ्ट हो जाऊंगी.”

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म भी की प्रोड्यूस

रिमी सेन ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन’ को प्रोड्यूस किया था, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला. हालांकि इसके बाद उन्होंने पूरी तरह बिजनेस की ओर रुख कर लिया. उन्होंने कहा, “अब मैं ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हूं. कैमरे के सामने रहने का दबाव नहीं है और समय भी बर्बाद नहीं होता. आखिर में फाइनेंशियल सिक्योरिटी और आजादी सबसे ज्यादा जरूरी होती है.”

ये भी पढ़ें: तंबाकू ऐड के ऑफर को सुनील शेट्टी ने मारी लात, बोले- 'परिवार पर दाग लग जाएगा, मैं कभी नहीं करूंगा'

Salman Khan shahrukh khan Rimi Sen
Advertisment