/newsnation/media/media_files/2026/01/01/salman-khan-abhinav-kashyap-2026-01-01-13-53-26.jpg)
Salman Khan Abhinav Kashyap: फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप एक बार फिर एक्टर सलमान खान को लेकर दिए गए बयानों के कारण विवादों में आ गए हैं. जी हां, सलमान खान के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक और गंभीर आरोप लगाने से नाराज होकर अब भाईजान के एक फैन ने हाल ही में बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.
सलमान खान के फैन इमरान काझी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें अभिनव कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे पपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.
सलमान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल
वीडियो में इमरान काझी कहते नजर आ रहे हैं, “मैं सलमान भाई का फैन हूं. आज हम बांद्रा पुलिस स्टेशन इसलिए आए हैं क्योंकि अभिनव कश्यप नाम का व्यक्ति अलग-अलग पॉडकास्ट में जाकर सलमान भाई के बारे में गंदी बातें करता है. उनके लिए आपत्तिजनक और रफ भाषा का इस्तेमाल करता है और बहुत नीचे स्तर पर जाकर बातें करता है.”
इमरान ने आगे कहा कि सलमान खान न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने कहा, “सलमान भाई अपनी कमाई का करीब 75 प्रतिशत हिस्सा दान और चैरिटी में देते हैं. उनकी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ हेल्थ और एजुकेशन के लिए काम करती है. ऐसे इंसान की छवि खराब करना बिल्कुल गलत है.”
फैन ने सरकार से भी की हस्तक्षेप की मांग
इमरान काझी ने दावा किया कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, “आने वाले समय में हम गृहमंत्री से भी अपील करेंगे कि इस मामले में तेज कार्रवाई हो. हम अपने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी निवेदन करेंगे कि इस व्यक्ति के खिलाफ फास्ट एक्शन लिया जाए. ऊपरवाला हमारे सलमान भाई को सलामत रखे, नीचे वाले फैंस सब देख लेंगे.”
अभिनव कश्यप ने लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में अभिनव कश्यप कई पॉडकास्ट और इंटरव्यू में नजर आए, जहां उन्होंने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने एक्टर को ‘गुंडा’ और ‘बदतमीज इंसान’ जैसे शब्दों से संबोधित किया था. अभिनव का यह भी कहना था कि सलमान खान की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने दबंग 2 क्यों छोड़ी, तो अभिनव कश्यप ने कहा था कि उन्होंने फिल्म छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्हें किनारे कर दिया गया. उन्होंने उस दौरान भी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us