KBC 17 में अमिताभ बच्चन ने एक तरफ खींची नाती अगस्त्य नंदा की टांग, तो दूसरी तरफ धर्मेंद्र को याद कर हुए इमोशनल

Amitabh Bachchan Trolled Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में उनके नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया पहुंचे. इस दौरान बिग बी ने खूब मस्ती की और धर्मेंद्र को भी याद किया.

Amitabh Bachchan Trolled Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में उनके नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया पहुंचे. इस दौरान बिग बी ने खूब मस्ती की और धर्मेंद्र को भी याद किया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan Trolled Agastya Nanda and Remembered Dharmendra on kbc 17

Amitabh Bachchan Remembered Dharmendra: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जब भी कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर होते हैं, तो उनका बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर शो में चार चांद लगा देता है. उनके सामने हॉट सीट पर बैठने वाला कंटेस्टेंट ही नहीं, बल्कि मेहमान भी कई बार उनकी मजाकिया बातों के सामने बिना जवाब दिए नजर आते हैं और यही वजह है कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है. वहीं इस बार केबीसी 17 के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने कोई और नहीं, बल्कि उनके अपने नाती अगस्त्य नंदा मौजूद थे. अगस्त्य अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं सिमर भी मौजूद थीं.

Advertisment

अगस्त्य की खिंचाई से शुरू हुआ शो

शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने फिल्म इक्कीस की पूरी टीम के स्वागत के साथ की, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने नाती अगस्त्य की खिंचाई शुरू कर दी. जब अगस्त्य ने सिमर को हॉट सीट पर बैठने में मदद की और उनका दुपट्टा संभालकर ठीक किया, तो बिग बी की नजर इस पर पड़ गई.

अगस्त्य के बैठते ही अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आपने जिस तरह से सिमर का दुपट्टा सही जगह पर रखा, वो देखकर हमें बहुत अच्छा लगा. जिंदगी में पहली बार आपने ऐसा किया है… इसके पीछे क्या वजह हो सकती है?” बिग बी के ये शब्द सुनते ही अगस्त्य शरमा गए और सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे.

सिमर ने भी किया अगस्त्य का खुलासा

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सिमर से बात की. सिमर ने बताया कि शुरुआत में अगस्त्य उन्हें काफी डराते थे, लेकिन शूटिंग और केबीसी के सेट पर जिस तरह से उन्होंने उनका ख्याल रखा, वो उन्हें बहुत अच्छा लगा. इस पर बिग बी ने सिमर के साथ मिलकर अगस्त्य की फिरकी लेते हुए पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. अगस्त्य इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दे पाए, जिससे माहौल और भी मजेदार हो गया.

हालांकि, अगस्त्य को ऐसा देखकर सिमर को थोड़ी दया आ गई. उन्होंने कहा कि अगस्त्य ने शूटिंग के दौरान और शो के सेट पर उनका काफी ध्यान रखा है. इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा, “ओह हो… अच्छा ऐसा करते हैं आप… क्या बात है!”

केबीसी 17 के मंच पर धर्मेंद्र को किया याद

हंसी-मजाक के इस माहौल के बीच अमिताभ बच्चन भावुक भी नजर आए. उन्होंने शो के मंच से अपने पुराने दोस्त और बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र को याद किया. धर्मेंद्र का साल 2025 के अंत में निधन हो गया था और फिल्म इक्कीस उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक एहसास थे. बिग बी की ये बातें सुनकर केबीसी 17 के मंच पर मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे.

ये भी पढ़ें: Ikkis Movie X Review: धर्मेंद्र ने किया भावुक तो अगस्त्य नंदा ने जीता फैंस दिल, लोगों ने ‘इक्कीस’ को बताया मास्टरपीस

Amitabh Bachchan Dharmendra Agastya Nanda
Advertisment