Ikkis Movie X Review: धर्मेंद्र ने किया भावुक तो अगस्त्य नंदा ने जीता फैंस दिल, लोगों ने ‘इक्कीस’ को बताया मास्टरपीस

Ikkis Movie X Review: ‘इक्कीस’ फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं रिलीज के बाद इसके रिव्यू सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शक फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.

Ikkis Movie X Review: ‘इक्कीस’ फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं रिलीज के बाद इसके रिव्यू सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शक फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ikkis Movie

Ikkis Movie X Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 1971 की भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका अगस्त्य नंदा ने निभाई है, जबकि जयदीप अहलावत पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. वहीं रिलीज के बाद इसके रिव्यू सामने आने लगे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शक फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है, वहीं धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखकर कई दर्शक भावुक होते नजर आए.

कौन थे अरुण खेत्रपाल?

फिल्म ‘इक्कीस’ शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. उन्हें मात्र 21 वर्ष की उम्र में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वह यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सैनिक थे.1971 के युद्ध के दौरान अरुण खेत्रपाल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन के 10 टैंकों को नष्ट किया था. इस युद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हुए. बताया जाता है कि पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर ने स्वयं अरुण खेत्रपाल के पिता के सामने यह स्वीकार किया था कि उनके बेटे की बहादुरी के कारण पाकिस्तान को उस मोर्चे पर हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: 'हमारे पापा मिट्टी के इंसान', पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'Ikkis' देख इमोशनल हुई सनी और बॉबी, पोस्ट में कही ये बात

Dharmendra Ikkis
Advertisment