'हमारे पापा मिट्टी के इंसान', पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'Ikkis' देख इमोशनल हुई सनी और बॉबी, पोस्ट में कही ये बात

Sunny-Bobby on Dharmendra Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस देखकर सनी और बॉबी देओल इमोशनल हो गए. दोनों ने अपने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर किया है.

Sunny-Bobby on Dharmendra Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस देखकर सनी और बॉबी देओल इमोशनल हो गए. दोनों ने अपने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ikkis

Ikkis Photograph: (Maddock Films)

Sunny-Bobby on Dharmendra Ikkis: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस (Ikkis) नए साल के मौके पर 1 जनवरी को सिनेमघरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस बीच एक दिन पहले सनी और बॉबी देओल ने अपने पिता के लिए एक इमोशनल भरा पोस्ट शेयर किया. इस दौरान दोनों ने अपने पिता और फिल्म इक्कीस की तारीफ की. चलिए जानते हैं, पोस्ट के बारे में-

Advertisment

भावुक हुए सनी-बॉबी

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' को देखकर सनी (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) बेहद भावुक हो गए. दोनों ने इंस्टाग्राम पर मिलकर एक पोस्ट शेयर किया है. दोनों ने फिल्म इक्कीस से धर्मेंद्र का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''हमारे पापा, मिट्टी के इंसान. 'इक्कीस' उनका सलाम है वो तोहफा जो उन्होंने उस धरती को दिया, जिसे वे प्यार करते थे और उन फैंस को, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे। हमारे परिवार के लिए यह उनकी आत्मा, हिम्मत और दिल से भरा खजाना है. आज प्यार और गर्व के साथ हम इसे दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं.' अब दोनों का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Ikkis के लिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर

इक्कीस में धर्मेंद्र का रोल?

फिल्म इक्कीस महाराष्ट्र के पुणे  में जन्में अरुण खेत्रपाल (Arun Khetrapal) की रियल लाइफ पर बेस्ड है, जो भारतीय सेना की ‘पूना हॉर्स’ रेजिमेंट का हिस्सा थे. साल 1971 में  भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में वो बॉर्डर पर शहीद हो गए थे. हैरानी की बात ये थी कि अरुण खेत्रपाल की उम्र महज 21 साल की थी और उन्होंने इतनी कम उम्र में पाकिस्तान के कई टैंकों को तबाह कर दिया था. फिल्म इक्कीस में अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं. वहीं, धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें- कौन थे Arun Khetarpal? जिन्होंने तबाह कर दिए थे पाकिस्‍तान के 10 टैंक, 'Ikkis' में अगस्त्य निभा रहे किरदार

Bobby Deol Sunny Deol Dharmendra Ikkis
Advertisment