सलमान खान अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ करते थे ऐसा बर्ताव, सालों बाद सच से उठा पर्दा

Salman khan ex sangeeta bijlani: सलमान खान की एक्स संगीता बिजलानी हाल ही में एक शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने सलमान खान को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि सलमान उनके साथ कैसे व्यवहार करते थे.

Salman khan ex sangeeta bijlani: सलमान खान की एक्स संगीता बिजलानी हाल ही में एक शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने सलमान खान को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि सलमान उनके साथ कैसे व्यवहार करते थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-31T130424.521

सलमान करते थे संगीता को कंट्रोल

Salman khan ex sangeeta bijlani: बाॅलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान (Salman khan) का नाम कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ चुका है. इस लिस्ट में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani)  का नाम भी शामिल है.संगीता के साथ सलमान की लव-स्टोरी काफी चर्चा में रही. दोनों का रिश्ता करीब 10 साल तक चला था.इतना ही दोनों की शादी तक होने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी के कार्ड तैयार हो गए थे, लेकिन तभी सलमान का दिल कही और लग गया. संगीता ने उन्हें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली के साथ रंगे हाशों पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गई और शादी होते-होते रह गई. हालांकि आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

संगीता ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Advertisment

इसी बीच अब हाल ही में संगीता ने सलमान के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. दरअसल, हाल ही में संगीता बिजलानी एक शो में पहुंची थीं और यहां पर उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना उसके बारे में कई बातें बताई हैं. संगीता बिजलानी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की उन सख्ती को लेकर खुलासा किया है.

सलमान करते थे कंट्रोल

संगीता से जब शो में पूछा गया कि आपके जिंदगी में कौन सा ऐसा फैसला है, जिसे आप बदलना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए संगीता ने कहा कि 'वो मेरे एक्स है न, जिनका मैं नाम नहीं लूंगी. वो मेरे कपड़ों को लेकर मुझपर बहुत पाबंदी लगाते थे वो मुझपर बहुत सख्ती करते थे कि ये मत पहनना, वो मत पहनना. कपड़े इतने शार्ट नहीं होने चाहिए, कितने लंबे होने चाहिए. आपकी नेक बहुत डीप नहीं होनी चाहिए.मुझे उस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी, जैसे मैं आज पहनी हुई हूं.' संगीता ने भले ही इस दौरान सलमान खान का नाम नहीं लिया है, लोकिन उनके इस खुलासे के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि वह सलमान खान (Salman Khan) के बारे में बात कर रही थीं. 

ये भी पढ़ें- एक्टिंग में आने से पहले भीख मांगता था ये एक्टर, कब्रिस्तान में रहकर करता था गुजारा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Sangeeta Bijlani salman khan sangeeta bijlani Salman Khan Sangeeta Bijlani marriage
Advertisment