/newsnation/media/media_files/2026/01/26/salman-khan-emotional-republic-day-tribute-singing-battle-of-galwan-with-his-nephew-and-niece-2026-01-26-19-28-20.jpg)
Photograph: (SRK)
Salman Khan On Republic Day: 26 जनवरी (Republic Day 2026) को पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया. आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर किसी ने इस खास दिन पर देश के प्रति अपना प्यार जाहिर किया. किसी ने तिरंगा फहराया, तो किसी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल संदेश लिखे. इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी गणतंत्र दिवस को बेहद सादगी और इमोशनल के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने परिवार के साथ एक ऐसा पल साझा किया. जिसने फैंस का दिल छू लिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपनी बहन अर्पिता खान के खान के बच्चों आयत और आहिल के साथ नजर आए. इस वीडियो में तीनों मिलकर सलमान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान' का देशभक्ति से भरा गाना ‘मातृभूमि’ गाते दिखाई दे रहे हैं. बच्चों के साथ भाईजान का ये सादा और इमोशनल अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. वीडियो सामने आते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी और सलमान की इस फॅमिली बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की.
पूर्व पीएम वाजपेयी की कविताओं से प्रेरित है ये गाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle of Galwan) का गाना ‘मातृभूमि’ के बोल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों और कविताओं से प्रेरित हैं. गाने में देश, मिट्टी और बलिदान की भावना साफ नजर आती है. 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में हुई घटना पर आधारित है. जिसमें सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: रिपब्लिक डे पर मोहनलाल ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, जानें क्या होगी 'L367' की कहानी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us