रिपब्लिक डे पर मोहनलाल ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, जानें क्या होगी 'L367' की कहानी?

Mohanlal Film L367: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. ऐसे में चाहिए हम आपको बताते हैं क्या होगी इस फिल्म की कहानी?.

Mohanlal Film L367: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. ऐसे में चाहिए हम आपको बताते हैं क्या होगी इस फिल्म की कहानी?.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mohanlal announces next film on Republic Day find out what the story of L367 will be

Mohanlal

Mohanlal Film L367: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के फैंस के लिए गणतंत्र दिवस इस बार खास बन गया. इस मौके पर मोहनलाल ने अपनी अगली बड़ी फिल्म का ऐलान किया है, जिसका वर्किंग टाइटल L367 रखा गया है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ये खुशखबरी दी. खास बात ये है कि ये फिल्म उनके फिल्मी करियर की 367वीं फिल्म है. इसी वजह से इसका नाम L367 रखा गया है. मोहनलाल के साथ-साथ फिल्म की टीम को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.  

Advertisment

मोहनलाल ने शेयर किया पोस्ट 

मोहनलाल की इस नई फिल्म का निर्देशन विष्णु मोहन करेंगे. जो इससे पहले अपनी फिल्म मेप्पडियन के लिए काफी चर्चा में रहे थे और नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं. मोहनलाल ने बताया कि वो विष्णु मोहन के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं फिल्म को श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले गोकुलम गोपालन प्रोड्यूस कर रहे हैं. मोहनलाल ने अपने मैसेज में फैंस से इस नए सफर के लिए प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है.

क्या होगी फिल्म की कहानी?

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो अभी मेकर्स ने आधिकारिक तौर पाया ज्यादा खुलासा नहीं किया है. लेकिन शुरुआती चर्चाओं के मुताबिक ये एक सस्पेंस थ्रिलर हो सकती है. माना जा रहा है कि इसकी कहानी यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए चलाए गए भारत सर्कार के मिशन 'ऑपरेशन गंगा' से जुड़ी हो सकती है. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में भी सस्पेंस का इशारा मिल रहा है. इस पोस्टर में फिल्म रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: संजय दत्त और अजय देवगन होंगे आमने-सामने, फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

Mohanlal L367
Advertisment