संजय दत्त और अजय देवगन होंगे आमने-सामने, फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

Luv Ranjan Film: प्रोड्यूसर लव रंजन बॉलीवुड के दो जबरदस्त एक्टर अजय देवगन और संजय दत्त को एक दूसरे के खिलाफ एक्शन करते दिखाएंगे. लव रंजन ने इस फिल्म के रिलीज को लेकर भी खुलासा किया.

Luv Ranjan Film: प्रोड्यूसर लव रंजन बॉलीवुड के दो जबरदस्त एक्टर अजय देवगन और संजय दत्त को एक दूसरे के खिलाफ एक्शन करते दिखाएंगे. लव रंजन ने इस फिल्म के रिलीज को लेकर भी खुलासा किया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Sanjay Dutt and Ajay Devgan adventure movie ranger producer luv ranjan talks on release date

Luv Ranjan Film: बॉलीवुड में इस वक्त दो बड़े नाम खूब चर्चा में हैं. संजय दत्त अपनी फिल्मों धुरंधर और धुरंधर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अजय देवगन भी अपनी अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने दोनों स्टार्स के चाहने वालों की खुशी दोगुनी कर दी है. खबर ये है कि अजय देवगन और संजय दत्त जल्द ही एक फिल्म में आमने-सामने नजर आने वाले हैं. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर ने किया है.

Advertisment

लव रंजन ने कही ये बात 

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में लव रंजन ने बताया कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने करियर में कई फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज तक दोनों ने साथ में कोई एक्शन फिल्म नहीं की. ये बात फिल्मकार लव रंजन को भी काफी चौंकाने वाली लगी. अब लव रंजन ने इस कमी को पूरा करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने दोनों दिग्गज कलाकारों को लेकर एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म कंफर्म कर दी है. लव का कहना है कि इतने सालों बाद दोनों को पहली बार एक्शन अवतार में आमने-सामने देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

इस दिन हो सकती है फिल्म रिलीज 

फिलहाल इस फिल्म का नाम 'रेंजर' (Ranger) रखा गया है. हालांकि मेकर्स अभी फाइनल नाम की तलाश में हैं. लव रंजन के मुताबिक फिल्म की रिलीज में करीब 11 महीने बाकी हैं और ये इसी साल 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है. फिल्म में तमन्ना भाटिया के होने की भी कयास लगाया जा रहे हैं जिसका निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं. अजय और संजय इससे पहले ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में साथे दिखे हैं. ऐसे में पहली बार दोनों को एक-दूसरे के सामने फुल ऑन एक्शन करते देखना वाकई फैंस के लिए बड़ी बात होने वाली है.

ये भी पढ़ें: परेश रावल की इस एक्ट्रेस के साथ हुई थी गंदी हरकत, पिता के दोस्त ने किया था बेहूदा काम, छलका दर्द

Sanjay Dutt Ajay Devgn Luv Ranjan
Advertisment