धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान की आंखों में आए आंसू, भावुक होकर कही ये बात

Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद किया. इस दौरान भाईजान की आंखों में आंसू नजर आए.

Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद किया. इस दौरान भाईजान की आंखों में आंसू नजर आए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Grand Finale (3)

Bigg Boss 19 Grand Finale

Bigg Boss 19 Grand Finale: सभी जानते हैं भाईजान यानी की सलमान खान दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र को कितना मानते हैं. इसी बीच अब उन्होंने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में भी उन्हें याद किया. जी हां, सलमान खान ने बिग बॉस 19 में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि वो उनके पिता जैसे थे लेकिन वो इस बार शो में नहीं आ पाए. सलमान खान के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसा एक्टर कोई नहीं, उन्होंने हर किस्म का रोल किया है. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपने करियर में सिर्फ उनको ही फॉलो किया है.

Advertisment

'मेरे सबसे फेवरेट हीरो'

सलमान ने धर्मेंद्र के निधन के बारे में घरवालों को बताया. साथ ही बताया कि उनका करियर ग्राफ धरम जी से इंस्पायर्ड है. सलमान बोले, 'मेरे सबसे फेवरेट हीरो, मेरे बड़े भाई और मेरे पिता जैसे. वो हर सीजन में आए हैं, लेकिन इस सीजन में नहीं..इसके बाद धर्मेंद्र का वीडियो दिखाया गया, जिसमें वो पल दिखाए गए, जब-जब वो बिग बॉस में आए. वीडियो में सलमान, धर्मेंद्र से कहते हैं कि आपको अगले सीजन में भी आना होगा. तो धर्मेंद्र ने कहा था- जरूर आऊंगा. तू मेरा तीसरा बेटा है. तू मुझपे गया है. सलमान की आंखें भर आईं और वो रो पड़े. थोड़ी देर के लिए सेट पर सन्नाटा छा गया.

सलमान खुद को संभालते हुए बोले, 'जब आप लोग सब अंदर थे, तो हमने अपने ही-मैन को खो दिया. मुझे नहीं लगता कि उनसे अच्छा कोई आदमी है. उन्होंने 60 साल अपनी जिंदगी दिल खोलकर जी. सबसे अमेजिंग बात ये है कि जबसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की, उनका बस एक यही था कि काम करना है, अच्छा काम करना है. हर तरह के किरदार उन्होंने किए. मेरा करियर ग्राफ वही है. मैंने उन्हीं को फॉलो किया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: तान्या मित्तल हुईं घर से बेघर, अब ये हैं बिग बॉस 19 के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स

Salman Khan Dharmendra Bigg Boss 19
Advertisment