/newsnation/media/media_files/2026/01/05/salman-khan-2-2026-01-05-20-19-09.jpg)
Salman Khan
Salman Khan New Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से जबरदस्त तारीफ मिली. टीजर के बाद से ही फैंस सलमान खान को इस दमदार अवतार में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसी बीच सलमान खान से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अब एक हिट वेब सीरीज के मेकर्स के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं.
एक्शन-कॉमेडी में दिख सकते हैं सलमान
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ‘द फैमिली मैन’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज बना चुके डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके के साथ एक नई एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए शुरुआती बातचीत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट अभी कॉन्सेप्ट स्टेज पर है और किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
पिंकविला से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट का बेसिक आइडिया सुना है और उन्हें यह काफी दिलचस्प लगा है. यह एक एक्शन-कॉमेडी होगी, जिसमें सलमान को एक अलग और फ्रेश अंदाज में पेश किया जाएगा. हालांकि, अभी उन्होंने इस फिल्म के लिए फाइनल हामी नहीं भरी है.” फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरुआती दौर में है और सलमान खान के साइन करने के बाद ही इस पर कोई आधिकारिक ऐलान किया जाएगा.
कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’
बात करें सलमान खान की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की, तो ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. टीजर और फर्स्ट लुक में सलमान खान का इंटेंस और दमदार अवतार सामने आ चुका है, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.
फिल्म की शूटिंग लेह-लद्दाख और मुंबई में बड़े स्तर पर की गई है और इसका फाइनल शेड्यूल जल्द पूरा होने वाला है. माना जा रहा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान खान के करियर के लिए एक अहम फिल्म साबित हो सकती है, खासकर तब जब उनकी हालिया फिल्मों को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है. इसके अलावा फैंस सलमान खान की ‘किक 2’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के फार्महाउस को म्यूजियम बनाएंगे सनी देओल? हेमा मालिनी ने बताई सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us