सलमान खान को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ , शादी टूटी, बदनामी झेली, फिर भी भाईजान के साथ इस हसीना की है गहरी दोस्ती

Salman khan ex Girlfriend: सलमान खान का 59वां बर्थडे बीती रात बेहद धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिसने सबसे ज्यादा अपनी प्रेजेंस से सबका खींचा वो सलमान का बेहद पुराना प्यार है. जो आज भी भाईजान के साथ न होकर भी उनके साथ हैं. जानिए कौन?

Salman khan ex Girlfriend: सलमान खान का 59वां बर्थडे बीती रात बेहद धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिसने सबसे ज्यादा अपनी प्रेजेंस से सबका खींचा वो सलमान का बेहद पुराना प्यार है. जो आज भी भाईजान के साथ न होकर भी उनके साथ हैं. जानिए कौन?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-27T130448.361

Salman khan ex Girlfriend: बाॅलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि इस उम्र में भी वो लाखों दिलों कि धड़कन हैं उनका अंदाज और उनका स्टाइल लोगों के बीच हमेशा छाया रहता है. सलमान खान के बर्थडे का जश्न बीती रात अर्पिता खान के रेस्टोरेंट में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. उनके इस जश्न में कई बाॅलीवुड सेलेब्स भी नजर आए. जिसमें रितेश देखमुख से लेकर बाॅबी देओल तक के नाम शामिल हैं. 

सलमान खान ने दिया था धोखा

Advertisment

हालांकि सलमान खान के बर्थडे में जिस हसीना ने अपनी प्रेजेंस से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा तो व सलमान खान का पुराना प्यार है. एक समय था जब सलमान खान इस हसीना पर मरते थे. दोनों कि लव-स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. दोनों का रिश्ता करीब 10 साल तक चला था.इतना ही दोनों की शादी तक होने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी के कार्ड तैयार हो गए थे, लेकिन तभी सलमान का इस हसीना से रिश्ता टूट गया. ऐसा कहा जाता है कि सलमान ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली के चक्कर में एक्ट्रेस को धोखा दिया था.  कहा जाता है कि संगीता ने सोमी के साथ सलमान को रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसके बाद दोनों की शादी टूट गई.

New Project - 2024-12-27T130440.097

शादी टूटने के बाद भी हैं साथ

हम बात कर रहे हैं संगीता बिजलानी कि, जिनकी शादी सलमान खान से होने वाली थी. भले ही सलमान-संगीता एक न हो सकते लेकिन फिर भी ये कपल हमेशा एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. जहां सलमान संगीता के हर जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई देते हुए दिखते हैं. तो वहीं संगीता भी हर साल सलमान के जन्मदिन पार्टी पर शिकरत करती नजर आती हैं. न सिर्फ जन्मदिन संगीता को सलमान खान के घर हर फंक्शन में स्पाॅट किया जाता है.

New Project - 2024-12-27T130355.801

आज भी हैं दोनों अच्छे दोस्त

हाल ही में सलमान के जन्मदिन पर जब वो पंहुची तो एक बार फिर अपनी प्रेजेंस से उन्होंने सारी कि सारी लाइमलाइट चुरा ली. संगीता ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. संगीता को देखखर कोई कह नहीं सकता कि उनकी उम्र 64 साल है. इस उम्र में भी वह काफी हसीन दिखती हैं. वहीं जिस तरह संगीता की दोस्ती आज भी सलमान के साथ बरकरार है उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही सलमान ने उन्हें धोखा दिया, शादी नहीं कि फिर भी संगीता ने हर गिले-शिकवे भूलकर उनसे अपनी दोस्ती जारी रखी.

ये भी पढ़ें- ना फार्म हाउस, ना गैलेक्सी अपार्टमेंट, फिर कहां सेलिब्रेट हुआ सलमान खान का बर्थडे?

Entertainment News in Hindi Salman Khan bollywood latest news latest entertaiment news salman khan birthday Sangeeta Bijlani salman khan sangeeta bijlani bollywood latest news hindi
Advertisment