'दो पैग लगाने के बाद ये हरकत करते हैं सलमान खान', मीका सिंह ने किया खुलासा

Mika Singh On Salman Khan: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं, उन्होंने एक्टर को लेकर क्या कहा?

Mika Singh On Salman Khan: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं, उन्होंने एक्टर को लेकर क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan changed behavior after having two drinks Mika Singh revealed

Mika Singh On Salman Khan

Mika Singh On Salman Khan: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह आए दिन किसी न किसी टॉपिक को लेकर चर्चा में आ जाते हैं. इसी बीच मीका एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को लेकर एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. तो आइए बिना देरी किए आपको बताते हैं, मीका ने सलमान को लेकर क्या कुछ कहा? 

Advertisment

मीका सिंह ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में मीका सिंह एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि सलामन खान की दिन और रात में अलग-अलग पर्सनैलिटी होती है. मीका ने कहा कि सलमान शाम को दो या चार ड्रिंक्स लेने के बाद ज्यादा मिलनसार हो जाते हैं. 

इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा, 'सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन को कुछ और होते हैं'. सिंगर ने कहा कि, 'सलमान खान मेरे साथ बहुत ओपन हैं. दो पैग पीने के बाद, वो मेरे साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं. लेकिन इससे आपको कंफ्यूजन में नहीं पड़ना चाहिए, चाहे आपने दो पैग पी लिए हों या चार पैग. वह सलमान खान हैं. समस्या तब होती है जब लोग अपनी लाइफ में जल्दी ही घमंडी हो जाते हैं.'

मीका सिंह ने बताया सलमान खान से मिलने का सही टाइम

वहीं मीका ने मीत ब्रदर्स और सलमान खान से उनकी मुलाकात का एक किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैंने ये कहानी कभी नहीं बताई, लेकिन मीत ब्रदर्स ने एक बार उनके साथ बिरयानी खाई थी और सोचा था कि वो सबसे अच्छे दोस्त बन जाएंगे. वो नहीं जानते हैं कि मैं क्या जानता हूं मुझे पता है कि सलमान भाई दिन में चिड़चिड़े रहते हैं और आपको शाम 6 बजे के बाद ही उनसे मिलना चाहिए, हो सके तो किसी गाने के साथ. इसलिए, मीत ब्रदर्स ने रात में उनके साथ बिरयानी खाई और अगले दिन वो रेस 3 के प्रीमियर पर गए.'

मीका सिंह ने इसके आगे बताया कि, 'वो एक्साइटमेंट के साथ वहां खड़े थे, सलमान भाई का इंतजार कर रहे थे. भाई वहां आए और उनके पास से चले गए. वो हैरान थे कि उन्होंने हैलो तक नहीं कहा. उन्होंने रात को ही बिरयानी खाई थी. मैंने उनसे कहा कि ये उनके पास जाने का समय नहीं है आपको शाम को तक इंतजार करना होगा. दिन के टाइम वो अपने थॉट्स में खोए रहते हैं.'

ये भी पढ़ें: राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहता था ये करोड़पति सुपरस्टार, संघर्ष की कहानी सुन भर आएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Salman Khan Controversy Mika Singh Mika Singh Controversy Mika Singh news salman khan controversies Mika Singh On Salman Khan salman khan After Drink
      
Advertisment