/newsnation/media/media_files/2025/11/08/sanam-bewafa-2025-11-08-12-58-00.jpg)
Sanam Bewafa Photograph: (Sanam Bewafa Cast)
Salman Khan Sanam Bewafa Caste: बॉलीवुड की कुछ फिल्में दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाती हैं तो कुछ फिल्मों के एक्टर्स अपने किरदार की याद छोड़ जाते हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी 34 साल पहले 1991 में आई सनम बेवफा, जो सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में एक है. जितना प्यार दर्शकों ने सलमान और फिल्म को दिया था, उतना ही प्यार फिल्म की एक्ट्रेस चांदनी और अन्या कास्ट को भी मिला था. ऐसे में जानते हैं, अब कहां और फिल्म की पूरी कास्ट और कैसी है दिखती-
सनम बेवफा की लंबी थी कास्ट
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सनम बेवफा की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें एक्टर के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस चांदनी (Chandni) नजर आई थी. कई अन्य फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि, आगे चलकर चांदनी फिल्मी दुनिया से गायब हो गई. इसके अलावा फिल्म में प्राण, पुनीत इस्सर, पंकज धीर, जगदीप, डैनी डेन्जोंगपा, कंचन, अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अगर अब आ्रप इन स्टार्स को देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. वहीं, इनमें से कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे.
इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा
सनम बेवफा फिल्म में नजर आए प्राण की उम्र उस समय 71 थी और साल 2013 में 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. वहीं, जगदीप साल 2020 में 81 साल की उम्र मेंइस दुनिया से चले गए थे. वहीं, हाल ही में पंकज धीर भी 68 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ चले गए. वहीं, जब ये फिल्म आई थी तो सलमान 26 के थे और अब वो 59 के हैं. वहीं, चांदनी की उम्र 54 हो गई है. इसके अलावा फिल्म रिलीज के दौरान डैनी 43 साल के थे और अब वो 76 साल के हैं.
ये भी पढ़ें- एक्स सास 'Zarine Khan' के अंतिम संस्कार पर बेसुध हालत में नजर आए ऋतिक, जानें कैसा था दोनों के बीच रिश्ता?
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif-Vicky Kaushal Net Worth: करोड़ों का वारिस है विक्की-कैटरीना का बेटा, जानें कितनी है कपल की कुल नेटवर्थ?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us