Salman Khan के जीजा के साथ-साथ ये 25 सितारे भी हुए धोखाधड़ी के श‍िकार

Salman Khan Brother In Law Aayush Sharma Fraud Case: हाल ही में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ-साथ टीवी के कई सितारों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

Salman Khan Brother In Law Aayush Sharma Fraud Case: हाल ही में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ-साथ टीवी के कई सितारों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan Aayush sharma .......

Image Source Social Media

Salman Khan Brother In Law Aayush Sharma Fraud Case: इस समय मुंबई में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसमें 25 से ज्यादा मशहूर हस्तियां को शिकार बनाया गया है. वहीं इस धोखाधड़ी का आरोप 5 लोगों पर लगा है, जिन्होंने एक एनर्जी ड्रिंक के ऐड के बहाने इन स्टार्स से काम लिया, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई भुगतान नहीं मिला. 

Advertisment

आपको बता दें कि इन स्टार्स में टीवी के मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे समेत कई मशहूर चहेरे शामिल हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि कुल मिलाकर इन कलाकरों का डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है, जो उन्हें अभी तक नहीं दिया गया है. आइये हम आपको सारी चीजें डिटेल में बताते हैं...

एनर्जी ड्रिंक के ऐड को लेकर हुई धोखाधड़ी

आपको बता दें कि ये धोखाधड़ी का मामला मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, इसमें सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी के मालिक रोशन गैरी ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक, ये धोखाधड़ी एक एनर्जी ड्रिंक के ब्रांड के ऐड क्लो लेकर हुई, जिसके लिए 25 कलाकारों की जरुरत थी.

शिकायत में कही गई ये बातें

वहीं बता दें, शिकायत कर्ता रोशन गैरी ने बताया कि जुलाई 2024 में एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल करके बताया कि वो एनर्जी ड्रिंक के लिए 25 कलाकारों का विज्ञापन  कारण चाहता है. आरोपी ने 10 लाख रुपये एडवांस देने का वादा किया, लेकिन ये राशि कभी भी उनके खाते में जमा नहीं हुई. इसके बाद आरोपी ने उन्हें दादर में एक पार्टी में बुलाया, जहां लगभग 100 कलाकारों ने शिरकत की. यहां पर 25 कलाकारों का चयन किया गया, जिनका कुल भुगतान 1.32 करोड़ रुपये तय किया गया था.

कैसे शिकार हुए सेलेब्स? 

कलाकारों ने इस ऐड को शूट किया और सोशल मीडिया पर प्रमोट किया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इसका कोई भुगतान नहीं मिला. आरोपी ने उन्हें भुगतान के लिए कुछ चेक भेजे, लेकिन वो सारे चेक बाउंस हो गए. इसके बाद भी रोशन गैरी ने विश्वास किया और शूटिंग जारी रखी. वहीं अगली बार आरोपी ने रोशन को और दो चेक भेजे, जिसमें 35 लाख रुपये और 45 लाख रुपये का भुगतान बताया गया था, लेकिन वो पैसे भी नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने इस मामले का पीछा किया, तो उन्हें बताया गया कि दुबई से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, लेकिन फिर भी उनका खाता खाली रहा. 

सलमान खान के जीजा का नाम भी शामिल

बता दें कि इस धोखाधड़ी में कई स्टार्स शॉकर हुए हैं जिनमें, अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, आद्रिजा रॉय, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं रोशन गैरी की शिकायत पर पुलिस ने  5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: AR Rahman Admit In Hospital: अचानक बिगड़ी दिग्गज सिंगर एआर रहमान की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Salman Khan Aayush Sharma Aayush Sharma Fraud Case
Advertisment