AR Rahman Admit In Hospital: अचानक बिगड़ी दिग्गज सिंगर एआर रहमान की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

AR Rahman Admit In Hospital: दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर ए आर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिंगर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया है.

AR Rahman Admit In Hospital: दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर ए आर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिंगर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
AR Rahman Admit In Hospital...

AR Rahman Admit In Hospital: दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर ए आर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, सिंगर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी की रविवार को  7:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, आर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.

Advertisment

 स्पेशलिस्ट की टीम कर रही है ए आर रेहमान का इलाज

बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम के साथ-साथ कई टेस्ट किए हैं. आपको बता दें कि इस समय ऑस्कर विजेता सिंगर ए आर रेहमान का इलाज स्पेशलिस्ट की टीम कर रही है. वहीं अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ए आर रहमान एंजियोग्राफी से गुजर सकते हैं.

 क्या होता है एंजियोग्राफी?

आपको बता दें कि जिस प्रोसेस से सिंगर ए आर रहमान गुजरने वाले हैं वो एक्स-रे का ही एक रूप होता है. इस प्रोसेस के दौरान रक्त वाहिकाओं की जांच कि जाती है. ये इसलिए किया जाता है, क्योंकि इस प्रोसेस से किसी भी तरह का ब्लॉकेज और दूसरी दिक्कतों का आसानी से पता चल जाता है.

पहले गर्दन में फिर अब हुआ सीने में हुआ दर्द 

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए आर रहमान जब विदेश से वापस आए तो उन्होंने गर्दन में दर्द होने की शिकायत की थी. जिसके बाद अब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की है. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही अस्पताल से घर आएंगे. आपको बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले ए आर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर विशेष: कॉमेडी के बेताज बादशाह राजपाल यादव के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें AR Rahman news Ar Rahman AR Rahman Admit In Hospital
      
Advertisment