Birthday Special: कॉमेडी के बेताज बादशाह Rajpal Yadav के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता राजपाल यादव, जिन्होनें कई सारी कॉमेडी फिल्म्स में अपने शानदार अभिनय से असीम लोकप्रियता शुमार की है, आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ddwsxddx

Image Credit: Social Media

Rajpal Yadav Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजपाल यादव, बॉलीवुड के उन चुनिंदा हास्य कलाकारों में शामिल हैं जिन्होनें अपनी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और विचित्र किरदारों को बड़े यूनिक तरह से बड़े परदे पर निभाया है. आज राजपाल अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसी मौके पर हम आपको बताएंगे उनके जीवन से जुड़े कुछ चुनिंदा इंटरेस्टिंग फैक्ट्स. चलिए जानते हैं..

Advertisment

हॉलीवुड में किया है काम

राजपाल यादव उन भारतीय सितारों में से एक हैं जिन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया हुआ है. राजपाल ने साल 2013 में हॉलीवुड की एक फिल्म 'भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन' में काम किया था, जो 1984 में हुई घटना भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित थी. इस फिल्म में उनके साथ मार्टिन शीन, मिशा बार्टन, काल पेन और अन्य कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका में रोल अदा किया था. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.

नेगेटिव रोल में की थी अपनी शुरुआत

राजपाल ने अपने ऐतिहासिक करियर की शुरुआत 2000 में आई फिल्म 'जंगल' से की थी जिसमें राजपाल ने नेगेटिव रोल प्ले किया था, फिल्म में उनके दमदार अभिनय की बदौलत उन्हें 'बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल' का अवॉर्ड दिया गया था. 'जंगल' में उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान ने लीड रोल किया था जिसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था.

आर्थिक तंगी के कारण साइकिल से किया सफर

राजपाल के बहुत निजी लोगों के अलावा ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हमारे किंग ऑफ कॉमेडी स्कूल जाने के लिए साइकिल से 65 किलोमीटर का सफर तय करते थे क्योंकि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से उनके पास परिवहन का कोई बेहतर साधन चुनने के लिए पैसे नहीं थे.

जब राजपाल ने आजमाया डायरेक्शन में अपना हाथ 

काफी फिल्मों में अपने आप को एस्टब्लिश करने के बाद राजपाल ने साल 2012 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अता पता लापता' से अपने डायरेक्शन के करियर की शुरुआत भी की थी, जिसमें असरानी, ​​दिवंगत अभिनेता ओम पुरी, आशुतोष राणा, मनोज जोशी, गोविंद नामदेव , दिवंगत एक्टर दारा सिंह, विक्रम गोखले, विजय राज और सत्यदेव दुबे जैसे बड़े किरदारों ने अभिनय किया था.

जब राजपाल बने सह-निर्माता

राजपाल यादव, ने 2023 की फिल्म 'सन' जिसे कांन्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था, पहली बार एस अ को-प्रोड्यूसर, फिल्म के साथ जुड़े थे, जिसमें उन्होनें एक साइकोपैथ का रोल भी अदा किया था. 

ये भी पढ़ें: 

 

 

Rajpal Yadav unknown Facts Bollywood News in Hindi hindi bollywood news rajpal yadav birthday special Rajpal Yadav films Entertainment Bollywood News Current Bollywood News Rajpal Yadav Career Happy Birthday Rajpal Yadav Rajpal Yadav Birthday bollywood Rajpal Yadav Bollywood News
      
Advertisment