शेरा के बेटे ने दिवाली पार्टी में लूटी लाइमलाइट, पहुंचे इस अंदाज में कि एक्टर्स हो गए फेल, फैंस बोले- अगला सलमान खान

shera son abir singh looted limelight at Diwali party: एकता कपूर ने हाल ही में एक शानदार दीवाली पार्टी होस्ट की थी. इस मौके पर तमाम सेलेब्स चार-चांद लगाने पहुंचे. वहीं इस पार्टी में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी अपने बेटे अबीर सिंह के साथ पोज देते नजर आए. इस दौरान शेरा के बेटे को देख लोग देखते रह गए.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-28-Oct-2024-01-22-PM-5888

शेरा के बेटे ने दिवाली पार्टी में लूटी लाइमलाइट

Shera son abir singh looted limelight at Diwali party: एकता कपूर ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली की पार्टी का आयोजन किया. बीती रात रविवार को रखी गई इस पार्टी में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकार पहुंचे और अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा. हालांकि इस दौरान पार्टी में आए जिस शख्स ने सबसे ज्यादा अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा है तो वो हैं शेरा के बेटे अबीर सिंह. 

Advertisment

एकता कपूर की पार्टी में छा गए शेरा के बेटे

जी हां, इस पार्टी में शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह जॉली उर्फ ​​शेरा अपने बेटे के साथ पहुंचे. शेरा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वह हमेशा सलमान खान के साथ उनकी परछाई की तरह रहते हैं.एयरपोर्ट हो या किसी सेलेब्रिटी के घर पार्टी, शेरा हमेशा सलमान खान की सुरक्षा में रहते हैं.शेरा तो अक्सर ही सलमान खान के साथ नजर आ जाते हैं, लेकिन उनका बेटा अबीर सिंह बहुत कम मौकों पर ही दिखाई देता है. इसी बीच अब हाल ही में अबीर को एकता कपूर की पार्टी में देखा गया, जहां वह अपने लुक की वजह से छा गए.

अबीर के फिजिक की हो रही चर्चा

दिवाली पार्टी के दौरान शेरा और उनके बेटे अबीर ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए. इस दौरान शेरा के बेटे को देख फैंस देखते ही रह गए. फैंस अबीर सिंह के लुक से काफी इंप्रेस होते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेरा के बेटे के फिजिक को देख हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. इस वक्त हर तरफ शेरा के बेटे की ही चर्चा हो रही है.कई लोग तो अबीर सिंह को अगला सलमान खान भी बता रहे हैं.

अबीर सिंह जल्द करेंगे बाॅलीवुड में डेब्यू

बता दें कि अबीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 12,800 फॉलोअर्स हैं. खबरों के अनुसार अबीर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. पिछले साल सलमान उन्हें लॉन्च करने की तैयारी में भी थे. इसे लेकर सतीश कौशिक से उनकी बात भी हुई थी, लेकिन ये प्रोजेक्ट अधर में लटक गया और अबीर की फिल्म आ नहीं सकी. लेकिन माना जा रहा है कि सलमान जल्द ही किसी न किसी फिल्म के साथ अबीर को लॉन्च करेंगे. हालांकि वह सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Karan Arjun Release: धरती का सीना फाड़कर आएंगे करण-अर्जुन, दोबारा रिलीज होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म

latest-news diwali Entertainment News in Hindi Viral Video shera son abir singh Ekta Kapoor Salman Khan Bodyguard Shera Bollywood News
      
Advertisment