Karan Arjun Release: धरती का सीना फाड़कर आएंगे करण-अर्जुन, दोबारा रिलीज होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म

राकेश रोशन की फिल्म करण- अर्जन सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है. खुद सलमान खान ने इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. अगले महीने फिल्म को दुनियाभर में दिखाया जाएगा

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Karan Arjun Release

Karan Arjun Re-release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भले इन दिनों धमकियां झेल रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त खुशखबरी दी है. उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट से बताया कि आइकॉनिक फिल्म 'करण-अर्जुन' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है. फिल्म का नया शानदार टीजर रिलीज किया गया है इसे देखकर आप पुरानी यादों में खो जाएंगे. ये फिल्म शाहरुख और सलमान खान की बेस्ट जोड़ी वाली फिल्म मानी जाती है. टीजर में राखी कहती हैं- "मेरे करण अर्जुन आएंगे...जमीन की छाती फाड़कर आएंगे, आसमान का सीना चीकर आएंगे..मेरे करण-अर्जुन आएंगे." 

Advertisment

इस दिन रिलीज होगी करण-अर्जुन
'करण-अर्जुन' शाहरुख खान और सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसे दमदार कलाकार हैं. जॉनी लीवर की कॉमेडी का डोज भी देखने को मिलेगा. अब फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि राकेश रोशन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को दुनियाभर में दोबारा रिलीज़ होने वाली है. 

सिर्फ भारत नहीं विदेशों में होगी रिलीज
बॉलीवुड फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से झूम उठे हैं. करण अर्जुन को राकेश रोशन भारत भर में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. ये अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज़ होगी जो इतिहास बना सकती है. फिल्म ग्लोबली रिलीज होने वाली है मतलब न सिर्फ भारत बल्कि इसे विदेशों में भी दोबारा दिखाया जाएगा. 

1995 की कल्ट क्लासिक करण अर्जुन में शाहरुख और सलमान दो सगे भाइयों के किरदार में हैं. ये एक पनर्जन्म की कहानी है जब दो बेटे दुश्मनों से अपनी मां का बदला लेते हैं. फिल्म में 'मुझके राणा जी माफ करना', 'जाती हूं मैं', 'इक मुंडा' और 'सूरज कब दूर गगन से' जैसे रोमांचक गाने भी हैं. 

Salman Khan karan Arjun Shah Rukh Khan
      
Advertisment