Salman Khan Bodyguard Shera Father Death: बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान के करीबी और उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आपको बता दें कि शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का आज निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
आज ही किया जाएगा अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि शेरा ने अपने पिता के निधन की जानकारी एक आधिकारिक स्टेटमेंट के जरिए शेयर की. उन्होंने लिखा, मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे निवास स्थान- 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी.' यानी शेरा के पिता का अंतिम संस्कार आज जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.
पिता को बताया था 'अपना हीरो'
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले शेरा ने अपने पिता का 88वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मजबूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझमें जो भी शक्ति है, वो आपसे ही आती है. हमेशा प्यार करता हूं पापा.'
कौन हैं शेरा?
आपको बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वो साल 1995 से सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं शेरा ने टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी बनाई है, जो बॉलीवुड सहित कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइड करती है.
साल 2017 में हुए जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान शेरा उनके सिक्योरिटी इंचार्ज थे. वहीं शेरा खुद एक समय में प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर रह चुके हैं. उन्होंने 1987 में 'मुंबई जूनियर' का खिताब जीता था. साथ ही 1988 में 'मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर' प्रतियोगिता में रनरअप रहे. वहीं 90 के दशक की शुरुआत में उन्होंने बॉडीगार्ड के तौर पर काम शुरू किया और जल्द ही सलमान खान के साथ जुड़ गए. तब से आज तक वो हर मौके पर सुपरस्टार के साथ साये की तरह रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं सिर के सारे बाल मुंडवा सकती हूं', Tejasswi Prakash ने आखिर क्यों कहीं ये चौंकाने वाली बात?