सलमान खान के बॉडीगार्ड ने एक्टिंग में किया डेब्यू, बहनों की रक्षा करते दिखें शेरा

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा काफी पॉपुलर हैं. वहीं, अब उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है. हालांकि इसमें भी एक ट्विस्ट है. चलिए जानते हैं.

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा काफी पॉपुलर हैं. वहीं, अब उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है. हालांकि इसमें भी एक ट्विस्ट है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman Khan Shera

Salman Khan-Shera Photograph: (Social Media)

Salman Khan Bodyguard Shera Acting Debut: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस उनके बारे में ये तो जानते ही हैं कि एक्टर का अपने परिवार से काफी लगाव है. सलमान को अपने माता-पिता और परिवार के साथ रहना पसंद है. एक्टर को कई बार अपने भाई-बहन और उनके बच्चों पर प्यार लुटाते हुए देखा गया है. वहीं, सलमान के लिए उनके लाइफ से जुड़ा हर एक इंसान काफी खास है. इनमें से एक है एक्टर का बॉडीगार्ड शेरा, जिसे वो एक दोस्त की तरह मानते हैं. शेरा सालों से सलमान के साथ हैं और किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इस बीच अब शेरा एक्टिंग करते हुए नजर आए हैं.

Advertisment

शेरा का एक्टिंग डेब्यू

सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Salman Khan Bodyguard Shera), एक्टिंग करते नजर आए हैं. दरअसल, शेर ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan) से जुड़ा एक एड किया है. जिसमें भाई-बहन के रिश्ते और भाई की जिम्मेदारी को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. एड में ये भी दिखाया गया है कि कैसे शेरा अपनी बहनों की रक्षा करते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं. वीडियो का शेरा का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. 

सलमान संग की थी फिल्म

बता दें,  साल 2011 में आई सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' (Bodyguard) में भी शेरा नजर आए है. हालांकि वो कुछ सेकंड्स के लिए बड़े पर्दे पर दिखें तो और उनका कोई डॉयलॉग भी नहीं था. लेकिन  कैमरे के सामने पहली बार शेर एक्ट करते नजर आए हैं. शेरा की पर्सनल लाइफ के बारे में बताए तो वो सलमान के साथ 1995 से हैं और  प्राइवेट बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के तौर पर काम कर रहे हैं. शेरा टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं, जो कई मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी मुहैया कराती है. 

ये भी पढ़ें- पिछले साल ही दुल्हन बनने वाली थी हिना खान, फिर इस वजह से बदला प्लान, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कंफर्म हुई 2 कंटेस्टेंट्स, इन लोगों की भी हो सकती है एंट्री

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan Bodyguard Bodyguard Shera मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment