पिछले साल ही दुल्हन बनने वाली थी हिना खान, फिर इस वजह से बदला प्लान, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Hina Khan on Marriage: एक्ट्रेस हिना खान पिछले साल रॉकी जायसवाल से शादी करने वाली थी. लेकिन फिर हसीना को अपना प्लान बदलना पड़ा. उन्होंने ऐसा क्यों किया, चलिए जानते हैं.

Hina Khan on Marriage: एक्ट्रेस हिना खान पिछले साल रॉकी जायसवाल से शादी करने वाली थी. लेकिन फिर हसीना को अपना प्लान बदलना पड़ा. उन्होंने ऐसा क्यों किया, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hina Khan (5)

Hina Khan Photograph: (Instagram)

Hina Khan on Marriage: टीवी शो  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. पहले संस्कारी बहू और फिर खतरों से लड़कर बिग बॉस के घर में धमाल मचाने वाली इस एक्ट्रेस को लोग शेर खान भी कहते हैं. इन दिनों हिना अपने पति  रॉकी जायसवाल के साथ टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को लेकर चर्चा में है. ये शो 2 अगस्त से शुरू होने जा रह है. ऐसे में एक्ट्रेस पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने शो के लिए शादी की है. अब इस बारे में उन्होंने खुद जवाब दिया है.

Advertisment

पिछले साल दुल्हन बनने वाली थी हिना

दरअसल, हिना खान को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने  शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के लिए बॉयफ्रेंड रॉकी से जल्दबाजी में शादी की. जिसके बाद लेटेस्ट इंटरव्यू में हसीना ने खुद इस बारे में बता की और बताया कि वो पिछले साल ही शादी करने वाली थी. हिना खान ने कहा- 'सच्चाई तो ये है कि हम पिछले साल ही शादी करने वाले थे. लेकिन मेरी बिमारी की वजह से हम नहीं कर पाए. जब हमे शो ऑफर हुआ तो मैंने उनसे कहा था कि अब शादी-शुदा नहीं है. तो मेकर्स ने कहा कि अगर आप शो में सगाई कर लेते हैं, तब भी शो में बने रहेंगे. लेकिन हमने मना कर दिया था और बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर शो को साइन किया था.' 

जल्दबाजी में क्यों कि शादी?

हिना खान (Hina Khan) ने इस दौरान ये भी कहा कि लोग  क्या बोलते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. हिना ने कहा कि उन्होंने शो के लिए रॉकी से शादी नहीं की है. एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि उनकी शादी जल्दबाजी में ही हुई. हालांकि, हिना ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी कर ली तो  शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के मेकर्स काफी खुश हुए थे. बता दें,  शादी से पहले हिना और रॉकी ने एक दूसरे को 13 साल तक डेट किया और इस साल जून में कपल ने अचानक शादी कर फैंस को सरप्राइज दिया. वहीं, ये भी बता दें कि पिछला साल हिना के लिए काफी मुश्किल से भरा रहा. उन्हें स्टेज 3 का ब्रैस्ट कैंसर हुआ था जिसकी लंबी चली सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद एक्ट्रेस फिलहाल बेहतर हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कंफर्म हुई 2 कंटेस्टेंट्स, इन लोगों की भी हो सकती है एंट्री

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Pati Patni Aur Panga rocky jaiswal hina khan marriage Hina Khan
Advertisment