/newsnation/media/media_files/2025/12/26/salman-khan-birthday-special-know-income-source-and-net-worth-2025-12-26-19-17-49.jpg)
Photograph: (Instagram)
Salman Khan Net Worth: सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक स्मार्ट बिजनेस मैन भी हैं. फिल्मों के अलावा उनका पैसा कई तरह के सोर्स से आता है. एक्टिंग से भाईजान की फीस हर फिल्म में 100 से 150 करोड़ तक होती है. एनुअल इनकम लगभग 220 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा, वो बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट शेयरिंग से भी अच्छी कमाई करते हैं. हर फिल्म में 60 से 70 प्रतिशत शेयरिंग लेने की उनकी डील्स उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा हैं.
भाईजान का अपना प्रोडक्शन हाउस
सलमान खान ने अपने पैशन और पब्लिक इमेज को बिजनेस में बदल दिया है. भाईजान ने साल 2011 में सलमान खान फिल्म्स (SRK) स्थापित किया है. इसके अलावा उनका बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन भी बड़ी कमाई का जरिया है. इस फाउंडेशन का क्लोथिंग ब्रांड कपड़े बेचकर फंड जुटाता है और पूरे देश में इसके 90 से ज्यादा स्टोर हैं. फिटनेस के शौक को भी उन्होंने बिजनेस में बदल दिया. SK-27 जिम और ‘बीइंग स्ट्रांग’ फिटनेस इक्विपमेंट उनकी इनकम का हिस्सा हैं.
टीवी होस्टिंग से करते हैं कमाई
इसके अलावा, सलमान टीवी होस्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा कमाते हैं. बिग बॉस के हर सीजन के लिए वो 45-50 करोड़ हर हफ्ते चार्ज करते हैं. वो हीरो होंडा, रियलमी, ब्रिटानिया, डाबर, पेप्सी और कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. भाईजान के पास FRSH ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और पेंटिंग्स जैसी क्रिएटिव इनकम भी है. कुल मिलाकर, सलामन का नेटवर्थ सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि प्रोडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट, फाउंडेशन, फिटनेस और पर्सनल प्रोजेक्ट्स से भी आता है, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार की लिस्ट में शामिल करता है.
ये भी पढ़ें: रजनीकांत के साथ शाहरुख खान आएंगे नजर? Jailer 2 को लेकर आई बड़ी अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us