रजनीकांत के साथ शाहरुख खान आएंगे नजर? Jailer 2 को लेकर आई बड़ी अपडेट

Shahrukh Khan In Jailer 2: रजनीकांत की फिल्मों को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस बीच फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर चर्च बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर.

Shahrukh Khan In Jailer 2: रजनीकांत की फिल्मों को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस बीच फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर चर्च बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
rajinikanth Jailer 2 Shahrukh Khan going to do cameo know full details

Shahrukh Khan In Jailer 2

Shahrukh Khan In Jailer 2: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्मों को लेकर जो एक्साइटमेंट रहता है वो अलग ही लेवल का होता है. शायद इसलिए साल 2026 तो उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा. आने वाला साल जेलर 2 लाइन में है, जिसे लेकर पहले से ही खूब चर्चा चल रही थी. अब जब इसमें शाहरुख खान का नाम जुड़ता दिख रहा है. फैंस के बीच बातें हो रही हैं कि साउथ और बॉलीवुड का ऐसा मेल बहुत कम देखने को मिलता है, और अगर ये सच हुआ तो स्क्रीन पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है.

Advertisment

शाहरुख खान आएंगे नजर 

दिलचस्प बात ये है कि ये खबर किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट से नहीं, बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की बातचीत से सामने आई. एक इंटरव्यू में मिथुन  से जब पूछा गया कि, 'कौन सी जॉनर पसंद है फैमिली ड्रामा, एक्शन या थ्रिलर तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा तय नहीं कर सकते. मेरी अगली फिल्म 'जेलर 2' है, जहां सब मेरे खिलाफ हैं. मिथुन ने आगे कहा कि, ' 'रजनीकांत, मोहनलाल, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), राम्या कृष्णन, शिव राजकुमार सभी एक्टर मेरे खिलाफ हैं.' मिथुन ने न सिर्फ शाहरुख के कैमियो की पुष्टि की, बल्कि यह भी जाहिर कर दिया कि वे फिल्म के मुख्य विलेन हैं.

अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख का रोल कितना बड़ा होगा सिर्फ कैमियो या कोई सरप्राइज ट्विस्ट? सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में सीन इमैजिन कर रहे हैं. कोई रजनीकांत और शाहरुख के आमने-सामने आने की बात कर रहा है, तो कोई इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा मल्टीस्टार धमाका बता रहा है. 

ये भी पढ़ें: New Year 2026: आने वाले साल में ये सितारे करेंगे इन बड़ी फिल्मों से बड़े पर्दे पर डेब्यू

shahrukh khan Rajinikanth Jailer 2
Advertisment