New Year 2026: आने वाले साल में ये सितारे करेंगे इन बड़ी फिल्मों से बड़े पर्दे पर डेब्यू

New Year 2026: आने वाले साल 2026 में बॉलीवुड में कई नए चेहरे डेब्यू करेंगे, कुछ स्टार किड्स तो कुछ आउटसाइडर्, जिनसे दर्शकों को नई उम्मीदें हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कौन है वो यंग स्टार्स जो नए साल में धमाल मचाने वाले हैं.

New Year 2026: आने वाले साल 2026 में बॉलीवुड में कई नए चेहरे डेब्यू करेंगे, कुछ स्टार किड्स तो कुछ आउटसाइडर्, जिनसे दर्शकों को नई उम्मीदें हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कौन है वो यंग स्टार्स जो नए साल में धमाल मचाने वाले हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
New Year 2026 bollywood debut Suhana Khan King Agastya Nanda simar bhatia ikkis medha rana border 2

New Year 2026 Photograph: (Instagram)

New Year 2026: साल 2025 अब बस खत्म होने ही वाला है और हर तरफ नए साल 2026 को लेकर एक्साइटमेंट दिखने लगी है. ऐसे में बॉलीवुड में भी कई बड़े सितारे साल 2026 में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है वो यंग सितारे.

Advertisment

अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)

अगस्त्य नंदा से षुरूवात करें तो नाम ही काफी है. बच्चन परिवार से आने वाले अगस्त्य 1 जनवरी 2026 को फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रहे हैं. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और साल 1971 वॉर की कहानी से ये स्टारकिड अपने करियर की दमदार शुरुआत कर रहे हैं.  

सिमर भाटिया (Simar Bhatia) 

वहीं, सिमर भाटिया जो अक्षय कुमार की भांजी है. वो भी फिल्म इक्कीस से सिनेमा जगत में एंट्री मार रही हैं. ट्रेलर में उनकी झलक ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. 

मेधा राणा (Medha Rana)

मेधा राणा की कहानी थोड़ी अलग है. जी हां, न कोई फिल्मी बैकग्राउंड, न बड़ा सरनेम सीधे मॉडलिंग से सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' नजर आने वाली है. वरुण धवन के अपोजिट नजर आना उनके करियर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

सुहाना खान (Suhana Khan)

सुहाना खान ओटीटी पर खुद को साबित करने के बाद अब वो बड़े पर्दे पर फिल्म किंग से नजर आएंगी. आपको बता दें, इस फिल्म में सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी. 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: सिकंदर से बागी 4 तक, साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं ये फिल्में

Suhana Khan Agastya Nanda Ikkis New Year 2026
Advertisment