/newsnation/media/media_files/2025/12/26/year-ender-2025-baaghi-4-salman-khan-emergency-deva-sikandar-mastiii-4-1-2025-12-26-15-18-49.jpg)
Year Ender 2025
Year Ender 2025: साल 2025 अब बस खत्म होने ही वाला है. ऐसे में बॉलीवुड के लिए ये साल थोड़ा अच्छा और थोड़ा बुरा रहा. कहीं रिकॉर्ड टूटे तो कहीं उम्मीदें ही टूट गईं. दर्शकों ने कई फिल्मों को सिर-आंखों पर बैठाया, लेकिन कुछ थोड़ी फिल्मों का हाल ऐसा रहा कि नाम, स्टारकास्ट और बज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बात नहीं बन पाई. तो चलिए हम उन फिल्मों की बात करते हैं जिनसे बहुत उम्मीद थी, लेकिन नतीजा वैसा नहीं निकला.
बागी 4 (Baaghi 4)
टाइेगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी से लोगों को हमेशा हाई लेवल स्टंट्स की उम्मीद रहती है. बागी 4 भी बड़े पैमाने पर आई, लेकिन कहानी और कुछ नया न होने की वजह से दर्शक ज्यादा देर टिक नहीं पाए. फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 67.07 करोड़ तक ही सिमट गया.
इमरजेंसी (Emergency)
कंगना रनौत की इमरजेंसी रिलीज से पहले खूब चर्चा में रही. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही बहुत विवाद. फिर भी रिलीज के बाद दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं, कमाई की बात करें तो इमरजेंसी ने लगभग 20.48 करोड़ की कमाई की.
मस्ती 4 (Mastiii 4)
'मस्ती' फ्रेंचाइजी हमेशा अपनी बोल्ड कॉमेडी के लिए जानी जाती है. लेकिन चौथे पार्ट में वो मजा कहीं खोता दिखा. पुराने फैंस भी खास कनेक्ट नहीं कर पाए और फिल्म का कलेक्शन लगभग 14.9 करोड़ पर आकर रुक गया.
सिकंदर (Sikandar)
सलमान खान की फिल्म हो और बज न बने, ऐसा कम ही होता है. सिकंदर ने ठीक-ठाक कमाई तो की, लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने लगभग 200 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म देवा (Deva)
शाहिद कपूर की देवा को लेकर भी अच्छा खासा माहौल था. लेकिन कमजोर कहानी और प्रेजेंटेशन ने फिल्म को नुकसान पहुंचाया और इसका कलेक्शन 59.36 करोड़ तक ही पहुंच सका.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: पलाश मुच्छल से प्रियंका चाहर चौधरी तक, इन सेलेब्स का इस साल हुआ ब्रेकअप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us