/newsnation/media/media_files/2025/08/22/salman-khan-bigg-boss-19-dabangg-look-viral-bhaijaan-first-video-out-from-set-2025-08-22-20-10-57.jpg)
Salman Khan on Bigg Boss 19 Set Video Viral
Salman Khan on Bigg Boss 19 Set Video Viral: मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, और शो के लॉन्च के साथ ही नए अपडेट्स आ रहे हैं. इसी बीच अब सलमान खान का एक वीडियो ‘बिग बॉस 19’ के सेट से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. जी हां, इस वीडियो में भाईजान दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं.
सलमान खान का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान का दबंग लुक देखने को मिल रहा है. वीडियो में सलमान खान ऑल ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं, और उनका अंदाज अपने आप में जबरदस्त क्रेजीनेस फैला रहा है. वीडियो में सलमान सेट पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और इसके साथ ही ‘बिग बॉस’ के घर की भी झलक मिल रही है.
‘बिग बॉस 19’ के घर की झलक
वीडियो में बिग बॉस 19 के घर की ज्यादा डिटेल्स नहीं दिखतीं, लेकिन एक खास बात नजर आती है. सलमान के पीछे एक रेड कलर का शेर है, जिसके सिर पर ताज सजा हुआ है. शो के घर की दीवारें महल जैसा भव्य डिज़ाइन किए गए हैं, और दीवार पर बड़ा-सा ‘बी’ लिखा हुआ है. इस वीडियो में अलग-अलग लाइट्स भी देखने को मिल रही हैं, जो घर के आलीशान लुक को और भी आकर्षक बना रही हैं.
यूजर्स का रिएक्शन
सलमान खान के वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस 19- सुपर-डुपर हिट.' एक और यूजर ने सलमान को लेकर लिखा, 'सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं.' वहीं एक यूजर ने कहा, 'कमबैक हो गया.'
ये भी पढ़ें: 'क्या स्ट्रीट डॉग्स को रास्ता बताने के लिए गूगल मैप मिलेगा', राम गोपाल वर्मा ने उठाए ये सवाल