सलमान खान की Being Human क्लोदिंग' को हुए 12 साल पूरे, एक्टर के परिवार में हुए ये बदलाव

Salman Khan Being Human: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की "बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग" को 12 साल पूरे हो गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

Salman Khan Being Human: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की "बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग" को 12 साल पूरे हो गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman Khan Being Human

Salman Khan Being Human Photograph: (Salman Khan Instagram)

Salman Khan Being Human: सलमान खान अपनी एक्टिंग के लिए तो फेमस हैं कि इसके अलावा एक्टर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने बचपन से ही अपने पैरेंट्स को दूसरों की मदद करते हुए देखा है, इसलिए उन्हें भी चैरिटी करना पसंद हैं.ऐसे में साल 2007 में  एक्टर ने एक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की थी, जिसका नाम उन्होंने ‘बीइंग ह्यूमन’ रखा. वहीं, साल 2012 में एक्टर ने "बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग" की शुरुआत की, जो एक फैशन ब्रांड होने के साथ-साथ संस्था भी है. वहीं, अब अपनी क्लोदिंग ब्रेंड के 12 साल पूरे होने पर एक्टर ने पोस्ट शेयर किया है.

Advertisment

सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट

 "बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग"  (Being Human Cloting) के 12 साल पूरे होने पर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और दो तस्वीरें शेयर की है. वीडियो में एक्टर का पूरा खान-दान नजर आ रहा है. जिसमें उनके माता-पिता, भाई-बहन, भतीजा-भतीजी से लेकर एक्टर के सभी वर्कर्स बीइंग ह्यूमन के कपड़े पहने पोज देते दिखें. वहीं, एक्टर ने जो दो तस्वीरें शेयर की है, जिनमें से एक 12 साल पुरानी है और एक लेटेस्ट तस्वीर. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- '12 साल पहले, बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग की शुरुआत एक साधारण विचार से हुई थी, कुछ अच्छा करने, दूसरों की मदद करने और मुस्कुराहट फैलाने के लिए. आज, यह एक ब्रांड से कहीं बढ़कर है. यह एक परिवार है जो लगातार बड़ा होता जा रहा है. इस सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों का शुक्रिया. बीइंग ह्यूमन के लिए शुक्रिया.

12 साल में परिवार में हुआ ये बदलाव

हालांकि एक्टर के इस पोस्ट में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी उनकी 12 साल पुरानी और लेटेस्ट तस्वीर. बीइंग ह्यूमन के कपड़े पहने 12 साल पहले सलमान ने जो अपने परिवार के साथ तस्वीर क्लिक करवाई थी, उसमें अरबाज खान की एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और सोहेल खान की भी एक्स पत्नि सीमा सजदेह (Seema Sachdeh) नजर आ रही है. वहीं, एक्टर ने जो लेटेस्ट तस्वीर क्लिक की है, उसमे ये दोनों नजर नहीं आ रहे है. हालांकि इस फोटो में एक्टर के परिवार में कई नए सदस्य जुड़ गए है. जिनमें अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान नजर आ रही है. इसके अलावा एक्टर की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा और उनके दो बच्चे भी लेटेस्ट तस्वीर में मौजूद है. 

ये भी पढ़ें- 'राइज एंड फॉल' की दो-दो हसीनाओं संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, भोजपुरी स्टार ने ऑफर की फिल्म

Salman Khan
Advertisment