सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर एक बड़ी चर्चा सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म अपनी 10वीं वर्षगांठ पर दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
क्या दोबारा रिलीज होगी ‘बजरंगी भाईजान’?
फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी और 2025 में इसके 10 साल पूरे हो रहे हैं. इसी के चलते फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इसे थिएटर्स में फिर से लाया जा सकता है. हाल के दिनों में कई पुरानी हिट फिल्में जैसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करण अर्जुन’, ‘जब वी मेट’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर भी कयास लग रहे हैं कि इसे एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
फिल्म की कहानी क्यों रही थी खास?
‘बजरंगी भाईजान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इमोशंस और मानवता की मिसाल थी. इस फिल्म में सलमान खान ने पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी का किरदार निभाया था, जो एक गूंगी-बहरी पाकिस्तानी लड़की शाहिदा (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके घर वापस पहुंचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है. फिल्म की कहानी, अभिनय और इमोशनल कनेक्शन ने इसे सुपरहिट बना दिया था.
क्यों हो रही है फिर से रिलीज की चर्चा?
हाल ही में कई पुरानी हिट फिल्मों को थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.10वीं वर्षगांठ पर इसे फिर से रिलीज करने का मौका फिल्म इंडस्ट्री और सलमान खान के फैंस दोनों के लिए खास हो सकता है.
मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल, यह सब सिर्फ कयासों पर आधारित है क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन यदि यह खबर सच होती है, तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. आने वाले दिनों में मेकर्स की ओर से इसको लेकर कोई अपडेट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 'छावा' फिल्म देखकर सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले – 'बहुत ही सुंदर फिल्म बनाई गई है'