/newsnation/media/media_files/2025/07/10/salman-khan-5-2025-07-10-07-22-53.jpg)
Salman Khan-Sangeeta Bijlani
Salman Khan Attend Sangeeta Bijlani Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भले ही किसी से भी शादी ना की हो, लेकिन एक्टर के कई अफेयर रहे हैं. जिनमें से संगीता बिजलानी संग उनका रिश्ता सबसे लंबा चला. दोनों ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, फिर इनका रिश्ता टूट गया. लेकिन आज भी सलमान और संगती के बीच दोस्ती का रिश्ता है और कई फंक्शन और पार्टी में दोनों को साथ देखा जाता है. अब हाल ही में सलमान संगीता की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
सलमान ने पार्टी में की स्वैग एंट्री
संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) कुछ इस अंदाज में पहुंचे कि सबकी नजरें थमी की थमी रह गई. टाइट सिक्योरिटी के बीच लोग सलमान का स्वैग देखते ही रहे गए. एक्टर का पार्टी से बाहर निकलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी इस पार्टी में पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा, संगीता बिजलानी और सलमान खान के साथ पोज देते दिखें.
सलमान पर लगाए थे ये आरोप
सलमान खान और संगीत बिजलानी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने साल 1986 में डेटिंग करना शुरू किया था. 10 साल रिश्ते में रहने के बाद कपल की बात शादी तक पहुंच गई थी. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों के शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन सलामन का सोमी अली से अफेयर हो गया था, जिस वजह से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि संगीत ने एक्टर पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था. हालांकि ब्रेकअप के सालों बाद सलमान ने संगीता से दिल से माफी मांगी थी.
ये भी पढ़ें- डांस से बनाई पहचान, फिर बॉलीवुड में रखा कदम, हीरो नहीं विलने बन इस एक्टर ने जीता लोगों का दिल