डांस से बनाई पहचान, फिर बॉलीवुड में रखा कदम, हीरो नहीं विलने बन इस एक्टर ने जीता लोगों का दिल

Bollywood Actor: डांस रियालिटी शो का हिस्सा बन इस एक्टर ने खूब नाम कमाया. अपनी मेहनत के दम पर ये एक्टर आज बॉलीवुड में विलेन बन लोगों का दिल जीत रहा है.

Bollywood Actor: डांस रियालिटी शो का हिस्सा बन इस एक्टर ने खूब नाम कमाया. अपनी मेहनत के दम पर ये एक्टर आज बॉलीवुड में विलेन बन लोगों का दिल जीत रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
raghav juyal (2)

Bollywood Actor

Bollywood Actor: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी सफलता के पीछे टीवी शो रहा है. लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे उसने अपने डांस से लोगों के बीच पहचान बनाई. डांस रियालिटी शो का हिस्सा बन इस एक्टर ने खूब नाम कमाया. अपनी डांसिंग स्किल्स के चलते उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने आज उन्हें कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि एक एक्टर भी बना दिया है. बॉलीवुड में इस एक्टर ने विलेन बन लोगों का दिल जीत लिया. 

Advertisment

कौन है बॉलीवुड का ये विलेन?

हम बात कर रहे हैं, इंडस्ट्री में क्रॉकरोच के नाम से फेमस हुए राघव जुयाल की, जो 10 जुलाई को अपना 34वां जन्मिदन (Raghav Juyal Birthday)  मना रहे हैं. साल 2012 में 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' का हिस्सा बन उन्होंने अपने स्लो मोशन डांस से लोगों को इम्प्रेस किया था. इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफर बन काम किया और टीवी रियालिटी शोज को होस्ट भी किया. उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘सोनाली केबल’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. साल 2015 में डांस फिल्म ABCD 2 में भी नजर आए, लेकिन एक्टिंग में उन्हें वो पहचान नहीं मिली. फिर राघव अचानक गायब हो गए.

ऐसी पलटी राघव की किस्मत

राघव जब टीवी पर अच्छा काम कर रहे थे तो  वो अचानक गायब हो गए. उन्होंने अपने करियर के पीक पर 5 साल का लंबा ब्रेक ले लिया. एक्टर ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो वापसी करके फिल्मों में अपनी जगह बना सकें. एक्टर ने लोगों से दूरी बनाकर ये रिस्क लिया. इसके बाद साल 2024 में आई उनकी फिल्म किल ने राघव को स्टार बना दिया. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था जो लोगों को बेहद पसंद आया. इसके अलावा युध्रा में भी विलेन बन राघव छा गए. विलेन ही नहीं राघव को वेब सीरीज ग्यारह-ग्यारह में पुलिस के रोल में भी काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ-कियारा के बाद इस कपल के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 4 साल बाद सुनाई गुड न्‍यूज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Raghav Juyal Raghav Juyal Dance Raghav Juyal News Raghav Juyal Film मनोरंजन न्यूज़ Raghav Juyal birthday
      
Advertisment