/newsnation/media/media_files/2025/07/10/rajkummar-rao-patralekha-2025-07-10-06-03-40.jpg)
Bollywood Couple Pregnant
Bollywood Couple Pregnant: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक गुड न्यूज आ रही हैं. इलियाना डी क्रूज, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के घर में इसी साल बच्चे की किलकारी गुंजी थी. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस बीच अब बॉलीवुड के एक और स्टार कपल शादी के चार साल बाद मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज दी है. आइए जानते हैं, ये कौन सा कपल है, और उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या कुछ लिखा है?
कौन है ये स्टार कपल?
ये कपल और कोई नहीं, बॉलीवुड के टैलेंटेड और फेवरेट कपल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) हैं. कपल के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. राजकुमार राव ने अपने 'बेबी ऑन द वे' लिखी हुई एक तस्वीर शेयर की है और उसके नीचे उनका और पत्रलेखा का नाम लिखा हुआ है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया कि वो माता-पिता बनने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
यूजर्स से लेकर सेलेब्स दे रहे बधाई
राजकुमार राव और पत्रलेखा की गुडन्यूज सुन फैंस और सेलेब्स फूले नहीं समा रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है.' वहीं, भूमी पेडनेकर, हुमा कुरैशी, मानुषी छिल्लर, कृति खरबंदा, गौहर खान से लेकर तमाम सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, फराह खान ने उनके पोस्ट पर बताया कि वो इस न्यूज को अपने अंदर छिपाकर थक गई थी, आखिरकार अब लोगों को इसेक बारे में पता चल गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Gunmaaster G9: 'दूधवाला या बारूदवाला', इमरान हाशमी की फिल्म का टीजर आउट, इस हसीना संग करेंगे रोमांस