Gunmaaster G9: 'दूधवाला या बारूदवाला', इमरान हाशमी की फिल्म का टीजर आउट, इस हसीना संग करेंगे रोमांस

Gunmaaster G9 Teaser: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'गनमास्टर जी9' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. एक्टर इस फिल्म में पहली बार इस हसीना संग नजर आएंगे.

Gunmaaster G9 Teaser: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'गनमास्टर जी9' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. एक्टर इस फिल्म में पहली बार इस हसीना संग नजर आएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
emrtaan

Gunmaaster G9

Gunmaaster G9 Teaser: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म  'गनमास्टर जी9' (Gunmaaster G9) का टीजर जारी किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन कमान आदित्य दत्त ने किया है. फिल्म में पहली बार इमरान के साथ जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) लीड रोल में नजर आने वाली है. वहीं फिल्म में  अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म का टीजर तीन भाग में रिलीज किया गया है. चलिए जानते हैं, क्या कुछ है खास.

इमरान ने पहनी रुद्राक्ष की माला

Advertisment

टीजर की शुरुआत में पहले  इमरान हाशमी अपनी आवाज आती है. वो दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालते हैं, उनके हाथ पर शिवलिंग और बैल का टैटू बना हुआ है इसके साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है. वो कहते हैं- 'मुझसे मच मच किया, चलेगा. गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना, धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.' इसके दूसरे पार्ट में जेनेलिया भी दूध की बाल्टी से अपना हाथ निकालती हैं, उनके हाथों में ढेर सारी चूड़ियां  हैं. वो कहती हैं- 'घर की बहू हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ निर्मल और शीतल हूं. घर पर सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी और लेकिन  गुंडे-बदमाश आए तो, सब्जी थोड़ी काटूंगी.'

कब रिलीज होगी फिल्म

टीजर के तीसरे पार्ट में अपारशक्ति खुराना भी बाल्टी से हाथ निकालते हुए कहते हैं- 'लोहे की कांटी, दे सुराठी. हाथ में है बम. गुड़गांव में लोग हमसे 70 फीट दूर रहते हैं क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं.' ये फिल्म नए जमाने की एक्शन ड्रामा बताई जा रही हैं. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया  (Himesh Reshammiya) भी नजर आने वाले हैं. ये साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि इसकी डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- दो हफ्तों तक सड़ती रही एक्ट्रेस की लाश, बंद घर में इस हाल में मिली, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aparshakti Khurana Genelia Deshmukh Emraan Hashmi Gunmaaster G9 Teaser
Advertisment