दो हफ्तों तक सड़ती रही एक्ट्रेस की लाश, बंद घर में इस हाल में मिली, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

Actress Death: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है. जानी-मानी एक्ट्रेस की दो हफ्तों बाद बंद फ्लैट में लाश मिली है. आइए जानते हैं, क्या है माजरा.

Actress Death: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है. जानी-मानी एक्ट्रेस की दो हफ्तों बाद बंद फ्लैट में लाश मिली है. आइए जानते हैं, क्या है माजरा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
PAKISTANI ACTRESS

Actress Death

Actress Death: पाकिस्तानी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली (Humaira Asghar Ali) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के मौत की लगभग दो हफ्तों बाद उनकी लाश कराची के डिफेंस एरिया स्थित उनके अपार्टमेंट में मिली. 32 साल की इस एक्ट्रेस के घर से जब पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद कई हैरान कर देने वाले राज सामने आए. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

इस हालत में मिली एक्ट्रेस की हाल?

Advertisment

दरअसल, एक्ट्रेस  हुमैरा असगर अली का मकान मालिक उनसे काफी दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. क्योंकि वो एक्ट्रेस के किराया ना चुका पाने से परेशान थे. ऐसे में उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट ने पुलिस को कमर्शियल इलाके में स्थित अपार्टमेंट का दौरा करने का आदेश दिया. वहीं, पड़ोसियों को भी घर से बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस जब एक्ट्रेस के फ्लैट पर पहुंची तो ताला तोड़ा गया., जहां एक्ट्रेस का शव पड़ा मिला था. घर का दरवाजा और बालकनी सब अंदर से बंद थे और फिलहाल पुलिस को कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई.

कैसे हुए एक्ट्रेस की मौत?

पुलिस जांच में फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है. वहीं, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी इसकी जांच कर रहे हैं और  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.  हुमैरा असगर अली के वर्कफ्रंट की  बात करें तो वो एक पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल थीं.

हुमैरा ने टीवी शो ‘तमाशा घर’ और पाकिस्तानी फिल्म ‘जलीबी’ में काम किया था. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी 9 महीने से कुछ पोस्ट नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- Dhadak 2 के नए पोस्टर में सिद्धांत के प्यार में खोई तृप्ति डिमरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Pakistani Actress pakistani actress death Humaira Asghar Ali Death Humaira Asghar Ali
Advertisment