Dhadak 2 के नए पोस्टर में सिद्धांत के प्यार में खोई तृप्ति डिमरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का नया पोस्टर सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर से जुड़ा अपडेट दिया है.

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का नया पोस्टर सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर से जुड़ा अपडेट दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dhadak 2

Dhadak 2

Dhadak 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhanth Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म  'धड़क 2' को लेकर चर्चा में बने हुए है. जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तब से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हटाया था, वहीं अब  फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी अपडेट दिया गया है. साथ ही फिल्म का नया पोस्ट भी सामने आया है.

धड़क 2 का नया पोस्टर जारी 

Advertisment

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म धड़क 2 ( Dhadak 2) का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सिद्धांत के प्यार में खोई हुई नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा. कैप्शन में लिखा गया- 'दो दिल एक धड़क' धड़क का ट्रेलर इस शुक्रवार रिलीज हो रहा है. इसका मतलब ये कि 11 जुलाई को धड़क 2 का ट्रेलर ( Dhadak 2 Trailer) देखने को मिलेगा. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

इससे पहले मेकर्स ने धड़क 2 कि रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया था. पहले ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब डेट पर बदलाव कर दिया गया है और ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.अब इसी पोस्ट पर लगातार लोग रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को फिल्म में सिद्धांत संग तृप्ति की जोड़ी पसंद आ रही है तो कोई कह रहा है कि उन्हें कास्ट क्यों किया. बता दें, धड़क 2 साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म 'धड़क' की रीमेक है, जो साल 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' की सीक्वल थी.

ये भी पढ़ें- हजारों की भीड़ लेकर डिंपल से सात फेरे लेने पहुंचे थे राजेश खन्ना, शादी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Siddhant Chaturvedi Tripti Dimri Dhadak 2 Trailer Dhadak 2
Advertisment