लॉरेंस की धमकियों के बीच सलमान ने किया 'दबंग टूर' का ऐलान, इन 4 हसीनाओं के साथ करेंगे परफॉर्म

Salman Khan DA-BANGG Tour: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों के बीच एक्टर सलमान खान ने अपने Da-Bangg टूर की अनाउंसमेंट कर दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (17)

Salman Khan DA-BANGG Tour

Salman Khan DA-BANGG Tour: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद से एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है. जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और उन्हें  Y+ सुरक्षा दी गई है. वहीं सलमान खान का परिवार भी इस स्थिति में  पब्लिक प्लेसेस पर जाने से बच रहा है. इन सबके बीच अब भाईजान ने  दुबई में अपने Da-Bangg टूर की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है और परफॉर्म्स की लिस्ट भी शेयर की है. चलिए जानते हैं सलमान का ये टूर कब होने वाला है और एक्टर के साथ कौन-कौन सी हसीनाएं जलवा बिखेरने वाली हैं.

Advertisment

इन हसीनाओं के साथ मचाएंगे धमाल

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दबंग टूर का पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने उसके कैप्शन में लिखा- ' 'दुबई दबंग द टूर के लिए तैयार हो जाओ, 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड'.' बता दें, सलमान के साथ इस बार बॉलीवुड की कई हसीनाएं नजर आने वली हैं, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, आस्था गिल शामिल है. इनके अलावा प्रभु देवा,मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर भी सलमान के साथ दबंग टूर पर नजर आएंगे. बता दें, ये सभी कलाकार सलमान के साथ दुबई में परफॉर्म करेंगे.

सलमान की पब्लिक अपीरियंस लिमिटिड

बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा को बड़ा दिया गया है और उनकी पब्लिक अपीरियंस पर कम कर दी गई है. ऐसे में  सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान का दुबई में ये पहला दौरा होगा, जो फैंस के लिए एक ट्रीट से कम नहीं हैं. वहीं, इन दिनों एक्टर बिग बॉस 18 होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वर्कफ्रेंट की बात करें तो हाल ही में भाई जान ने सिंघम 2 के लिए अपने चुलबुल पांडे के रोल का शूट किया था. सलमान सिंघम में कैमियो करने जा रहे हैं. वहीं एक्टर जल्द ही सिंकदर में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- काजोल का प्लेन क्रैश हो गया... हो गई मौत? एक्ट्रेस की मां को आया फोन, सुनकर रह गई सन्न

Sonakshi Sinha Lawrence Bishnoi jacqueline Salman Khan dabangg Tour Tamannaah Bhatia Disha Patani Salman Khan Lawrence Bishnoi and Salman Khan
      
Advertisment