Advertisment

काजोल का प्लेन क्रैश हो गया... हो गई मौत? एक्ट्रेस की मां को आया फोन, सुनकर रह गई सन्न

Kajal Reaction on her Death Rumours: काजोल ने एक शॉकिंग खुलासा किया, उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मां को फोन करके उनकी मौत की खबर दी गई थी. चलिए जानते हैं पूरे किस्से के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
kajol (2)
Advertisment

Kajal Reaction on her Death Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म दो पत्ती को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में  कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म दो पत्ती की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ (The Great Indian Kapil Sharma Show) में नजर आए. शो में कपिल ने काजोल से उनके बारे में उड़ी सबसे अजीब अफवाह के बारे में पूछा. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मां को फोन करके उनकी मौत की खबर दी गई थी. चलिए जानते हैं पूरे किस्से के बारे में-

काजोल के प्लेन क्रैश का किस्सा?

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के होस्ट कपिल शर्मा ने काजोल से पूछा कि वो अपने बारे में अब तक सुनी सबसे अजीब अफवाह बताए. तो इस पर एक्ट्रेसन कहा कि वो उन्हें खुद गूगल करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि अगर कुछ अजीब होता है तो उन्हें खुद कॉल आ जाता है. वहीं, जब उनसे अब तक सबसे अजीब खबर के बारे में पूछा गया तो काजोल ने कहा- 'हर 5-10 साल में एक खबर आती है कि मेरी मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. एक बार तो किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा कि आपकी बेटी प्लेन क्रैश में मर गई, जिसे सुनकर मेरी मां सन्न रह गई थीं.'

मैं मर गई हूं- काजोल

काजोल ने शो में आगे ये भी कहा कि कुछ समय पहले भी उनको लेकर एक अजीब न्यूज वायरल हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'अभी जल्दी में कुछ ऐसा ही हुआ था जब शायद एक वीडियो वायरल हुआ था कि मैं मर गई हूं. यह मेरे बारे में बहुत ही बीयर्ड न्यूज रही हैं.' एक्ट्रेस की ये बात सुनकर कपिल कहते हैं यह सच में बहुत दुख देने वाली बात है. वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी कहती हैं कि यह बहुत ज्यादा ही गलत खबरे हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रेंट की बात करें तो उन्हें सास 2023 में लस्ट स्टोरीज 2 में देखा गया था. वहीं अब वो जल्द ही दो पत्ती में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो पहली बार पुलिस वाली का किरदार निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Orry ने उड़ाया जया बच्चन का मजाक? सोनाली बेंद्रे ने भी दिया साथ, देखकर भड़क उठेंगी एक्ट्रेस

Kajol kajol news kapil sharma show kajol news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment