Orry ने उड़ाया जया बच्चन का मजाक? सोनाली बेंद्रे ने भी दिया साथ

Orry Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने जया बच्चन की नकल उतारते हुए एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया, जिसे देखने के बाद शायद जया बच्चन को गुस्सा आ सकता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
oRRY

Orry Viral Video

Orry Viral Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर ही पैपराजी के सामने पोज देने से बचती हैं. वह कई बार पैपराजी को देखकर उनकी फटकार भी लगा देती हैं. एक्ट्रेस की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, जहां वो  पैपराजी को डांटते या फिर उनके ऊपर भड़कते हुए नजर आती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)  को इग्नोर किया था, वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (Orry Awatramani) ने  जया बच्चन की नकल उतारते हुए एक वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया, जिसे देखने के बाद शायद जया बच्चन को गुस्सा आ सकता है. 

Advertisment

वीडियो में क्या कर रहे हैं ओरी?

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरहान अवत्रमणि जो ओरी के नाम से फेमस हैं अक्सर अपनी मजेदार कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. अभी हाल ही में ओरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो  जया बच्चन की नकल उतारते नजर आ रहे हैं, इसी के साथ उन्होंने सोनाली बेंद्र का भी मजाक किया, हालांकि इसमें सोनाली ने खुद उनका साथ भी दिया. दरअसल, ओरी ने जया बच्चन की उस वीडियो को रीक्रिएट किया, जिसमें उन्होंने सोनाली बेंद्रे को इग्नोर किया था. वीडियो में जिस तरह से जया सोनाली के आते ही चले जाती हैं, वैसा ही ओरी ने किया और सोनाली के आते ही चले गए. इस वीडियो में जया के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आई थी, जो आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी की रिसेप्शन पार्टी था. जया का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था. 

लोगों के आ रहे फनी रिएक्शन

वीडियो को पोस्ट कर ओरी ने कैप्शन में लिखा- 'सोशल इवेंट्स में मेरा हमेशा का मूड.' सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो रहा है और लोग हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ' सिर्फ ओरी ही एक तीर से दो निशाना करना जानते हैं.' एक ने लिखा- 'ओरी भाई एक नंबर एक्ट', तीसरे ने लिखा- 'ओरी  ने जया को ट्रोल कर दिया' वहीं बहुत से लोगों ने हंसने का इमोजी शेयर किया है. एक ने तो ये तक कह 'खुद जया जी इतना रियल नहीं लगतीं जितना कि इस वीडियो में ओरी लग रहे हैं.'

oRRY (1)

ये भी पढ़ें- ओ तेरी! Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट का लहंगा चोली पहने वायरल हुआ Video, चकराया फैंस का माथा

Orry Jaya Bachchan Viral Video
      
Advertisment