Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

लहंगा चोली पहने लड़की की तरह सजधज कर तैयार हुआ ये एक्टर, Video देख फैंस करने लगे उल्टे-सीधे सवाल

Abhishek Kumar Video Viral: अभिषेक कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाल रंग का लहंगा पहने और मेकअप में दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ कई और लोग भी अतरंगी आउटफिट में हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है.

Abhishek Kumar Video Viral: अभिषेक कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाल रंग का लहंगा पहने और मेकअप में दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ कई और लोग भी अतरंगी आउटफिट में हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
abhishek kumar (1)

Abhishek Kumar Video Viral

Abhishek Kumar Video Viral: बिग बॉस सीजन 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को तो आुप जानते ही होंगे, जिन्होंने शो में आते ही हंगामा मचा दिया था और ईशा के साथ उनके ब्रेकअप को लेकर भी खूब ड्रामा देखने को मिला था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्टर को म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. वहीं इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान रह गए हैं. दरअसल, वीडियो में  अभिषेक लाल रंग का लहंगा पहने और मेकअप में दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ कई और लोग भी अतरंगी आउटफिट में हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है.

Advertisment

वीडियो में आखिरा है क्या?

वायरल हो रहे वीडियो (Abhishek Kumar Video Viral) में अभिषेक लाल रंग चोली पहने, माथे पर बिंदी लगाए दिखें, उनके साथ कई और लोग भी नजर आए जो  एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं. दरअसल, ये एक एक्टिंग की वर्कशॉप्स और क्लासेस का वीडियो हैं, जिसके लिए अभिषेक ने ये लुक कैरी किया है. बता दें, अभिषेक अब फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, ऐसे में वो अपनी एक्टिंग को एक लेवल और ऊपर लेकर जाना चाहते हैं और उनके लिए एक्टिंग वर्कशॉप ((Abhishek Kumar Acting Workshop) की क्लास ले रहे हैं. 

लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे

बता दें, अभिषेक शर्मा को पहचान कलर्स के शो उड़ारिया से मिली थी, जिसके बाद वो बिग बॉस में 17 में नजर आए. इसके बाद उन्हें खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था. एक्टर की  प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प रही उतनी ही उनकी लव लाइफ भी चर्चा में रही थी.  उड़ारिया शो में उनकी को-स्टार ईशा मालविय (Isha Malviya) से उनका रिलेशनशिप शुरू हो गया था. ईशा ने एक्टर पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. दोनों बिग बॉस के घर में भी साथ नजर आए थे और खूब हंगामा हुआ था, हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या को लेकर जब अभिषेक ने कही ऐसी बात, चौंक गईं निमरत कौर, बोलीं- ब्लडी...

bigg boss 17 Abhishek Kumar Abhishek Kumar video
      
Advertisment