ऐश्वर्या को लेकरअभिषेक ने कही ऐसी बात, सुनकर निमरत कौर बोलीं-'लकी लोग'

Abhishek Bachchan on Aishwarya Rai: अभिषेक ने ऐश्वर्या को लेकर बताया था कि वो किस तरह से एक्टर का ख्याल रखती हैं. एक्टर ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसके बाद निमरत कौर भी हैरान रह गई थीं.

Abhishek Bachchan on Aishwarya Rai: अभिषेक ने ऐश्वर्या को लेकर बताया था कि वो किस तरह से एक्टर का ख्याल रखती हैं. एक्टर ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसके बाद निमरत कौर भी हैरान रह गई थीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
abhishek (2)

Abhishek Bachchan on Aishwarya Rai

Abhishek Bachchan on Aishwarya Rai: पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)  के तलाक को लेकर खूब अफवाह फलाई जा रही है. हालांकि अभी तक इस कपल ने इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है.भले ही कितनी भी खबरे क्यों ना उड़े लेकिन ये कपल एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और ख्याल भी रखते हैं. कई पब्लिक इवेंट्स पर दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया है. दसवीं के प्रमोशन के दौरान भी अभिषेक ने ऐश्वर्या को लेकर बताया था कि वो किस तरह से एक्टर  का ख्याल रखती हैं. एक्टर ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसके बाद निमरत कौर भी हैरान रह गई थी. 

Advertisment

ऐश्वर्या को लेकर क्या बोले अभिषेक

अभिषेक बच्चन का ऐश्वर्या से तलाकी की अफवाहों के बीच दसवीं की को-स्टार एक्ट्रेस निमरत कौर से नाम जुड़ रहा है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कहा था- 'मैं बहुत शर्मीला हूं. ये मेरी कुछ खासियतें हैं. अगर मैं आउटडोर शूट पर हूं, तो मेरी पत्नी शाम को मुझे कॉल करेगी. एक नॉर्मल पति-पत्नी चैट. वो पूछेगी, 'क्या तुमने खाना खाया है?' मैं कहूंगा नहीं. वो कहेगी, 'ठीक है तुम क्या खाना चाहते हो?' मैं उसे बताऊंगा.फिर वो कॉल करती है. मैं रूम सर्विस को कॉल नहीं कर सकता. ऐश्वर्या को कॉल करना होगा वरना वो जानती है कि मैं खाना नहीं खाऊंगा.' एक्टर की बात सुनकर निमरत कौर चौंक जाती हैं.

निमरत कौर ने दिया ऐसा रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की ये बाते सुनकर निमरत कौर जो इंटरव्यू में उनके साथ थी, उन्होंने अपना रिएक्शन दिया. एक्ट्रेस ने कहा- 'ब्लडी लकी, कितने प्यारे, लकी लोग'. बता दें, अभिषेक बच्चन संग नाम जुड़ने पर हाल ही में एक्ट्रस निमरत ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था-  'ऐसी अफवाहें मेरे करियर और पर्सनल लाइफ पर असर डालने की कोशिश करती हैं, लेकिन मैंने इसे नज़रअंदाज करना सीख लिया है. मेरा पूरा ध्यान काम और परिवार पर है.'

ये भी पढ़ें- गुलाबी लहंगे में तमन्ना भाटिया लगीं Diwali का पटाखा...कातिलाना हुस्न से मचाई आफत, देखें PICS

Entertainment News Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Nimrat kaur
      
Advertisment