/newsnation/media/media_files/2025/11/01/salman-khan-angry-on-tanya-and-neelam-for-ashnoor-kaur-body-shaming-he-reprimands-shehbaz-for-using-2025-11-01-23-50-48.jpg)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. जी हां, इस बार भाईजान के निशाने पर तान्या मित्तल और नीलम गिरी रहीं, जिन्होंने अशनूर कौर के वजन को लेकर टिप्पणी की थी. सलमान ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी की बॉडी को लेकर मजाक उड़ाना बिल्कुल गलत है. वहीं, इस मुद्दे पर बात करते हुए अशनूर कौर अपने वजन को लेकर इमोशनल हो गईं और अपने निजी संघर्षों को पहली बार सबके सामने रखा.
'वजन कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हूं'
अशनूर ने कहा, 'मैं 14 साल की उम्र से अपना वजन कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हूं. मेरा हमेशा से हॉर्मोनल इंबैलेंस रहा है और स्ट्रेसफुल सिचुएशन में मेरी बॉडी ब्लोटअप हो जाती है. बचपन में मैंने वजन घटाने के लिए बहुत कुछ ट्राय किया. एक वक्त ऐसा आया जब मुझे ईटिंग डिसऑर्डर हो गया था, मैं खाना नहीं खाती थी, बस भूखी रहती थी.'
उन्होंने आगे बताया कि बिग बॉस के घर में आने से पहले उन्होंने 9 किलो वजन घटाया था, लेकिन स्ट्रेसफुल माहौल की वजह से उनका वजन फिर से बढ़ने लगा. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों का वजन स्ट्रेस में घटता है, लेकिन मेरा बढ़ जाता है.'
रूल तोड़ने पर अशनूर-अभिषेक पर गुस्साए सलमान
वहीं एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को शो के नियम तोड़ने के लिए भी फटकार लगाई. सलमान ने अभिषेक के एटीट्यूड पर सवाल उठाए और कहा कि उनका रवैया शो के माहौल को बिगाड़ रहा है. इसके बाद सलमान ने कैप्टन मृदुल तिवारी को भी लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि अगर मृदुल ने अशनूर और अभिषेक को बचाने का फैसला नहीं किया होता, तो घर के नौ सदस्य नॉमिनेट नहीं होते. उनके एक गलत फैसले की वजह से अब नौ प्रतियोगी एविक्शन के खतरे में हैं.
शहबाज बदेशा को फटकार
सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में शहबाज बदेशा को भी डांटा. उन्होंने शहबाज को चेतावनी दी कि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम फुटेज के लिए इस्तेमाल न करें. सलमान ने कहा कि शहबाज का ये दावा करना कि वो सिद्धार्थ को अच्छे से जानते हैं, गलत है- क्योंकि वो उनसे सिर्फ एक-दो बार ही मिले थे.
वजन को लेकर छलका अशनूर का दर्द
बाद में अशनूर ने प्रणित मोरे से अपनी परेशानियां साझा कीं. उन्होंने कहा, 'टीनेज में हर किसी का वजन फ्लक्चुएट करता है और कैमरे पर इंसान और भी भारी दिखता है. उस समय मैं खुद को लेकर इतना असुरक्षित महसूस करती थी कि सिर्फ पानी पीती थी, खाना नहीं खाती थी. मुझे अपने लुक से नफरत होने लगी थी. मैंने स्लीवलेस कपड़े पहनना बंद कर दिया था, दोस्तों के साथ बाहर जाना भी छोड़ दिया था, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं अच्छी नहीं दिखती.'
सलमान खान ने दी सीख
सलमान खान ने पूरे एपिसोड के लास्ट में घरवालों को समझाया कि किसी के शरीर, रंग या रूप-रंग पर टिप्पणी करना बेहद गलत है. उन्होंने कहा कि हर इंसान का आत्मविश्वास उसकी पहचान होता है, और दूसरों की असुरक्षाओं पर हंसना इंसानियत के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें: 'कोई मराठी एक्ट्रेस है', Sunita Ahuja ने Govinda के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, एक्टर को लेकर सरेआम कह डाली ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us