सलीम खान ने पत्नी सलमा को हाथ से खिलाया खाना, बेटे सोहेल ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

Sohail Khan Share Salim Khan Salma Khan Video: सोशल मीडिया पर सोहेल खान ने अपने पिता सलीम खान और अपनी मां सलमा खान का एक वीडियो शेयर किया है.

Sohail Khan Share Salim Khan Salma Khan Video: सोशल मीडिया पर सोहेल खान ने अपने पिता सलीम खान और अपनी मां सलमा खान का एक वीडियो शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salim Khan feed his wife Salma with his hands son Sohail shared special video

Sohail Khan Share Salim Khan Salma Khan Video

Sohail Khan Share Salim Khan Salma Khan Video: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा खान एक साथ बैठकर खाना खा रहे हैं. वीडियो में सलीम खान अपनी पत्नी सलमा को अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. इस भावुक पल को देखकर सोहेल भी इमोशनल हो गए. वहीं उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे प्यारा कपल मम्मी-पापा.' ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सलीम और सलमा खान की बॉन्डिंग को खूब सराह रहे हैं.

Advertisment

सलमा और सलीम खान की शादी और परिवार

आपको बता दें कि सलीम खान ने साल 1964 में सलमा खान (जिनका असली नाम शादी से पहले सुशीला चरक था) से शादी की थी. शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा रख लिया था. दोनों के चार बच्चे हैं, तीन बेटे सलमान खान, सोहेल खान, और अरबाज खान, और एक बेटी अलवीरा खान. तीनों बेटे फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, जबकि अलवीरा ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना रखी है.

वहीं सलीम खान ने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेलेन से की थी. सलीम और हेलेन ने अर्पिता खान को गोद लिया था. खास बात ये है कि सलमा और हेलेन दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते में रहती हैं और पूरा परिवार मिलकर खुशी-खुशी जीवन बिताता है.

सोहेल खान का करियर और निजी जीवन

सोहेल खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए, जिनमें डरना मना है, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, हेलो, हीरोज, जाने तू... या जाने ना, पार्टनर, वीर, राख, ट्यूबलाइट, लवयात्री, और दबंग 3 शामिल हैं.  वहीं वो आखिरी बार 2019 में दबंग 3 में नजर आए थे. अब वो जल्द ही तेलुगु फिल्म 'Arjun: Son of Vyjayanthi' में नजर आने वाले हैं, जो 2025 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 'मैं मर जाऊंगी', गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सुनाया दर्दनाक किस्सा, सुनकर नहीं होगा यकीन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sohail khan Salman Khan salim khan Sohail Khan Share Salim Khan Salma Khan Video
Advertisment