/newsnation/media/media_files/2025/03/16/XlJgWCz602B8xXat1Px2.jpg)
Image Source Social Media
Sajid Nadiadwala Transformation New Look: Sajid Nadiadwala Transformation New Look: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साजिद की फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लीड रोल में हैं. वहीं इस मूवी में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं. इसी बीच साजिद नाडियाडवाला का न्यू लुक भी सुर्खियों में आ गया है. जी हां, उनका ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं उनका नया लुक देख जहां, कुछ लोग हैरान हो रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का उनका ये नया अवतार खुश खास पसंद नहीं आया है.
ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को किया हैरान
आपको बता दें कि हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जो साजिद के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद की फोटोज हैं. उनकी वाइफ द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने साजिद की दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो पहले से काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
यूजर्स ने किए ये कमेंट
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं यूजर्स भी उनके लुक पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपका पहले वाला लुक ज्यादा अच्छा था.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये क्या छपरी बन गए.' इसके अलावा कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, 'क्या बात है साजिद भाई. तो एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सुन्दर और शानदार लग रहे हो साजिद भाई.'
ये भी पढ़ें: 'देखता हूं तुझे कौन बचाएगा', होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, को-स्टार पर लगाया आरोप