TV Actress Molested Case: मुंबई में एक होली पार्टी के दौरान एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया है कि उनके को-स्टार ने ने रंगों की आड़ में उनके साथ छेड़छाड़ की है. इस घटना ने न सिर्फ एक्ट्रेस को मानसिक रूप से आहत किया है, बल्कि पूरी इंडस्ट्री में इसे चर्चा का विषय बना दिया है. वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी करवाई शुरू की जा चुकी है.
ये हुआ था होली पार्टी में?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया है कि ये घटना मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक होली पार्टी कके दौरान हुई. अभिनेत्री के अनुसार, आरोपी एक्टर शराब के नशे में धुत होलार पार्टी में आया और रंगों को जबरदस्ती उनपर डालने की कोशिश करने लगा. जब एक्ट्रेस ने उन्हें मना किया और वो उनसे दूर चली गईं, लेकिन इसके बाद आरोपी ने उनका पीछा किया और जबरदस्ती उनके चेहरे पर रंग डाल दिया. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने आरोपी से बचने की कोशिश की, लेकिन वो उनके पीछे आकर उन्हें परेशान करता रहा.
एक्ट्रेस ने पुलिस को सुनाई आपबीती
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने उनसे बचने के लिए छिपने की कोशिश की और पानिपुरी स्टॉल के पीछे चली गई, तो आरोपी फिर भी उनका पीछा करता हुआ वहां पंहुचा और उनके चेहरे पर रंग डाल दिया. इसके बाद आरोपी ने कहा, मैं तुमसे प्यार करता हूं और देखा हूं कि तुम्हें मुझसे कौन बचाएगा.' एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि इन सबके बाद उसने उनके दूसरे अंगों को भी गलत तरीके से छुआ. इसके बाद एक्ट्रेस ने उसे धक्का दिया और मानसिक रूप से आहत होकर वॉशरूम में चली गई.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वहीं एक्ट्रेस के बयान के बाद अब पुलिस ने इस मामले में एक कानूनी नोटिस आरोपी को भेजा है और साथ ही पार्टी में मौजूद दूसरे मेहमानों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का फैशन देख घूमा लोगों का दिमाग, यूजर्स ने किया ट्रोल