New Update
/newsnation/media/media_files/2025/12/29/sajid-khan-2025-12-29-09-19-53.jpg)
SAJID KHAN Photograph: (SAJID KHAN (INSTAGRAM))
Sajid Khan Health Update: बॉलीवुड डायरेक्टर और 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वो एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां उनका एक्सिडेंट हो गया. इस दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हुआ, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई. अब साजिद की बहन फराह खान (Farah Khan) ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी हालत कैसी है. तो चलिए जानते हैं.
Advertisment
अब कैसी है साजिद की हेल्थ?
मिली जानकारी के मुताबिक, साजिद खान के साथ ये हादसा 27 दिसंबर को हुआ था. जिसके बाद उनके पैर की सर्जरी करवाई गई. अब हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फराह खान ने अपने भाई का हेल्थ अपडेट दिया है. फराह ने बताया कि साजिद को शूट के वक्त पैर में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और रविवार (28 दिसंबर) को उनकी सर्जरी हुई. वहीं, अब वो बिल्कुल ठीक (Sajid Khan Health Update) हैं और रिकवर कर रहे हैं.
कमबैक करने को तैयार साजिद
साजिद के करियर की बात करें तो उन्होंने 2005 में डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था और 'डरना जरुरी है', 'हे बेबी', हाउसफुल, हाउसफुल 2 जैसी सक्सेसफुल फिल्में बनाई. लेकिन 2018 में उनपर कई महिला कलाकारों ने #MeToo मूवमेंट के तहत उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया. जिसके बाद उनके करियर खराब हो गया. वहीं, अब वो कमबैक के लिए प्रोजक्ट्स पर काम कर रहे हैं. साल 2022 में साजिद खान को बिग बॉस 16 में भी देखा गया था. लेकिन इसके बावजूद उनके करियर को उड़ान नहीं मिली. उनकी एक फिल्म भी आने वाली थी, जिसमें शहनाज गिल लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने वाली थी, लेकिन इसे लेकर भी कोई अपडेट नहीं है.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ी फिल्म बनी 'धुरंधर', तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us